गुजरात के लोग मन बना चुके है वो केजरीवाल और आप को मौका देंगे
गुजरात के लोग मन बना चुके है वो केजरीवाल और आप को मौका देंगेSocial Media

गुजरात के लोग मन बना चुके हैं वो केजरीवाल और आप को मौका देंगे: मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज बताया कि, वे सोमवार को गुजरात के स्कूल देखने जाएंगे। साथ ही गुजरात की शिक्षा व्यवस्था को लेकर यह बयान दिया।

दिल्‍ली, भारत। दिल्‍ली और पंजाब दो राज्‍यों में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार का कब्‍जा बन चुका है। ऐसे में अब इस बार होने वाले चुनावी राज्‍यों में आप ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दरअसल, इस साल के अंत में भाजपा शासित दो राज्‍यों हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच आज शुक्रवार को दिल्‍ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर गुजरात की शिक्षा व्यवस्था पर बयान दिया है।

सोमवार को गुजरात के स्कूल देखने जाएंगे मनीष सिसोदिया :

इस दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि, वे सोमवार को गुजरात के स्कूल देखने जाएंगे और कहा- मैं उनसे पूछना चाहता हूं की अगर आप शिक्षा व्यवस्था अच्छी नहीं करेंगे तो देश कैसे चलेगा? मैं सोमवार को गुजरात के स्कूल देखने जाऊंगा। गुजरात के लोग मन बना चुके हैं कि वो अरविंद केजरीवाल को मौका देंगे, आम आदमी पार्टी को मौका देंगे।

गुजरात के शिक्षा मंत्री ने बयान दिया कि जिन्हें गुजरात की शिक्षा व्यवस्था अच्छी नहीं लगती वह दिल्ली चले जाएं। उनके इस बयान में अहंकार और स्वीकृति है कि उन्होंने इस दिशा में कुछ नहीं किया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

बता दें कि, इस साल के अंत में हिमाचल और गुजरात दोनों राज्‍यों में चुनाव हो सकते हैं, हालांकि, अभी इन दोनों राज्‍यों में भाजपा सरकार का कब्‍जा है, लेकिन चुनाव में इस बार की राह आसान नहीं लग रही। गुजरात और हिमाचल के चुनाव के लिए आप ने अभी से तैयारियों शुरू कर दी है और भाजपा को निशाने पर लिए हुए हैं। बीते दिन ही मनीष सिसोदिया ने हिमाचल प्रदेश को लेकर कहा था- हिमाचल में केजरीवाल जी की लोकप्रियता बढ़ती देख BJP घबरा गई है और अपने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को बदलने का फ़ैसला लिया है। 4.5 साल भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में कुछ नहीं किया। अब उस नाकामी को छुपाने के लिए अनुराग ठाकुर को नया CM बनाना चाहती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com