मोदी गुजरात की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
मोदी गुजरात की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडीSyed Dabeer Hussain - RE

Gujarat : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

अहमदाबाद, गुजरात : ट्रेन संख्या 22925 अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 25 सितंबर से शुरू होगा। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी तथा मंगलवार को नहीं चलेगी।

हाइलाइट्स :

  • जामनगर और अहमदाबाद स्टेशनों के बीच चलेगी तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन।

  • अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 25 सितंबर से शुरू होगा।

  • ट्रेन की बुकिंग 24 सितंबर से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।

अहमदाबाद, गुजरात। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जामनगर और अहमदाबाद स्टेशनों के बीच चलने वाली गुजरात की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार को हरी झंडी दिखाएंगे।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा शनिवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरामदायक और बेहतर रेल यात्रा अनुभव के एक नए युग की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी 24 सितंबर को जामनगर और अहमदाबाद स्टेशनों के बीच की वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन संख्या 22925 अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 25 सितंबर से शुरू होगा। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी तथा मंगलवार को नहीं चलेगी। यह ट्रेन अहमदाबाद से 17:55 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22:35 बजे जामनगर पहुंचेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 22926 जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 26 सितंबर से शुरू होगा। यह ट्रेन जामनगर से 05:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी तथा बुधवार को नहीं चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में साबरमती, साणंद, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, वांकानेर और राजकोट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार डिब्‍बे हैं। ट्रेन संख्या 22925 और 22926 की बुकिंग 24 सितंबर से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।

जामनगर-अहमदाबाद स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने के लिए पश्चिम रेलवे पूरी तरह तैयार है। रिक्लाइनिंग और आरामदायक सीटें, स्लाइडिंग दरवाजे, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, अटेंडेंट कॉल बटन, बायो-टॉयलेट, स्वचालित प्रवेश और निकास द्वार, सीसीटीवी कैमरे जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह ट्रेन आदि के जरिये यात्रियों को विश्व स्तरीय आराम और सुविधाएं प्रदान करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि एक और वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की जाएगी। ट्रेन संख्या 20979/20980 उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव पश्चिम रेलवे के चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर होगा। उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 25 सितंबर से शुरू होगा। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी तथा मंगलवार को नहीं चलेगी। ट्रेन नंबर 20979 उदयपुर सिटी-जयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस चित्तौड़गढ़ 0925 बजे पहुंचेगी और 0935 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 20980 जयपुर-उदयपुर सिटी वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस चित्तौड़गढ़ 1945 बजे पहुंचेगी और 1955 बजे प्रस्थान करेगी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री मोदी जामनगर-अहमदाबाद, उदयपुर-जयपुर, पटना-हावड़ा, रांची-हावड़ा, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी, हैदराबाद- बेंगलुरु, विजयवाड़ा -चेन्नई, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम के बीच नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को 24 सितंबर को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com