PM मोदी ने खोडलधाम ट्रस्ट कैंसर अस्पताल के शिलान्यास समारोह में देशवासियों से किए 9 अहम आग्रह, जानें जरूर...
हाइलाइट्स :
गुजरात में खोडलधाम ट्रस्ट कैंसर अस्पताल का शिलान्यास समारोह
समारोह में PM नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए
जनकल्याण और सेवा के क्षेत्र में श्री खोडल धाम ट्रस्ट ने एक और अहम कदम बढ़ाया है: PM मोदी
गुजरात, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को गुजरात में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खोडलधाम ट्रस्ट कैंसर अस्पताल के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए और समारोह को संबोधित कर अपने संबोधन में अन्य बातें कही। साथ ही देशवासियों से PM मोदी द्वारा 9 अहम आग्रह किए गए है। उन्होंने कहा कि, आज के इस विशेष अवसर पर खोडल धाम की पावन भूमि और मां खोडल के भक्तों से जुड़ना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- जनकल्याण और सेवा के क्षेत्र में श्री खोडल धाम ट्रस्ट ने आज एक और अहम कदम बढ़ाया है। आज से अमरैली में कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर का काम शुरू हो रहा है। कैंसर का इलाज किसी व्यक्ति या परिवार के लिए एक बड़ी चुनौती है। सरकार यह सुनिश्चित करती है कि किसी भी व्यक्ति को कैंसर के इलाज में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। इसे ध्यान में रखते हुए, पिछले नौ वर्षों में, लगभग 30 नए कैंसर अस्पताल विकसित किए गए हैं और 10 नए कैंसर अस्पतालों पर काम चल रहा है।
पिछले 20 वर्षों में गुजरात ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। आज गुजरात, भारत का बड़ा मेडिकल हब बन रहा है। 2002 तक गुजरात में सिर्फ 11 मेडिकल कॉलेज थे, आज उनकी संख्या बढ़कर 40 हो गई है। 20 वर्षों में यहां MBBS सीटों की संख्या बढ़कर पांच गुना हुई हैं, पीजी सीटों की संख्या बढ़कर तीन गुना हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आगे उन्होंने यह भी कहा कि, ''केंद्र सरकार ने लगभग 1.5 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए हैं। ये मंदिर कैंसर और अन्य जीवन-घातक बीमारियों का शीघ्र पता लगाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। कैंसर का जल्दी पता लगने से डॉक्टरों को इसका इलाज करने में मदद मिलती है। केंद्र सरकार के इस प्रयास से महिलाओं को काफी फायदा हुआ है। सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाने में आयुष्मान आरोग्य मंदिर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। देश के विकास के लिए आवश्यक है कि देश के लोग स्वस्थ हों और सशक्त हो। गंभीर बीमारी में लोगों को इलाज की चिंता न करनी पड़े इसलिए हमने आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी। आज इस योजना की मदद करीब 6 करोड़ से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा चुके हैं। इसमें बड़ी संख्या कैंसर के मरीजों की भी रही है।''
देशवासियों से पीएम मोदी के 9 आग्रह-
1. पानी की बूंद-बूंद बचाइए और जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक कीजिए
2. गांव-गांव जाकर लोगों को डिजिटल लेन-देन के लिए जागरूक कीजिए
3. अपने गांव, मोहल्ले और शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए काम कीजिए
4. लोकल को प्रमोट कीजिए, मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कीजिए
5. अपने देश के पर्यटन को बढ़ावा दीजिए
6. प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को जागरूक कीजिए
7. श्रीअन्न को अपने जीवन में शामिल कीजिए
8. स्पोर्ट्स को अपने जीवन में शामिल कीजिए
9. किसी भी तरह की ड्रग और नशे की लत से दूर रहिए
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।