PM मोदी 8 से 10 जनवरी तक गुजरात दौरे पर- VGGS 2024 का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 8 जनवरी से 10 जनवरी तक गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
PM मोदी 8 से 10 जनवरी तक गुजरात दौरे पर
PM मोदी 8 से 10 जनवरी तक गुजरात दौरे पर Raj Express
Published on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • PM नरेंद्र मोदी 8 से 10 जनवरी तक गुजरात दौरे पर

  • वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन-2024 का उद्घाटन करेंगे

  • VGGS-2024 का करेंगे उद्घाटन

गुजरात, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 8 जनवरी से 10 जनवरी तक गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि, ''2003 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में वीजीजीएस की परिकल्पना की गई थी। आज वीजीजीएस समावेशी वृद्ध‍ि और सतत विकास के लिए व्यापक सहयोग, ज्ञान साझाकरण और रणनीतिक साझेदारी के लिए सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक मंचों में से एक के रूप में विकसित हुआ है।''

VGGS 2024 का उद्घाटन करेंगे PM मोदी :

बता दें कि, PM मोदी गुजरात दौरे के दौरान वैश्विक नेताओं, शीर्ष वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। साथ ही वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (Vibrant Gujarat Global Summit) 2024 का उद्घाटन करेंगे। वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन का 10वां संस्करण 10 से 12 जनवरी, 2024 तक गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है, इसका विषय ‘गेटवे टू द फ्यूचर' (भवि‍ष्य का प्रवेश द्वार) है।

कार्यक्रम का शेड्यूल-

  • PM मोदी 9 जनवरी को सुबह लगभग 9:30 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर पहुंचेंगे, जहां वह वैश्‍वि‍क नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

  • इसके बाद वे शीर्ष वैश्विक कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे, दोपहर लगभग तीन बजे वह वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

  • प्रधानमंत्री 10 जनवरी को सुबह लगभग 9:45 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 का उद्घाटन करेंगे।

  • इसके बाद वह शीर्ष वैश्विक कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे।

  • प्रधानमंत्री मोदी गिफ्ट सिटी भी जाएंगे, जहां शाम लगभग 5:15 बजे वे वैश्विक वित्तीय प्रौद्योगिकी नेतृत्व मंच में व्यापार जगत के प्रमुख लोगों के साथ चर्चा करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com