यहां कांग्रेस मर रही है, वहां पाकिस्तान रो रहा है- PM Narendra Modi

PM Narendra Modi ने कहा- “जो देश कभी आतंकी इम्पोर्ट करता था, वो आटे के इंपोर्ट के लिए भटक रहा है। जिसके हाथ में कभी बम गोला था, उसके हाथ में भीख का कटोरा है।”
यहां कांग्रेस मर रही है, वहां पाकिस्तान रो रहा है- PM Narendra Modi
यहां कांग्रेस मर रही है, वहां पाकिस्तान रो रहा है- PM Narendra ModiRaj Express
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

  • कांग्रेस और पाकिस्तान को बताया पार्टनर।

  • भाजपा के 10 साल के कार्यकाल को बताया सेवाकाल।

  • कहा- पाकिस्तान आटे के इम्पोर्ट के लिए तरस रहा।

आणंद, गुजरात। PM Narendra Modi लोकसभा चुनाव का प्रचार करने गुजरात पहुंचे हैं। आज (2 मई) सुबह पीएम ने गुजरात के आणंद में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पाकिस्तान से संबंधों पर निशाना साधा। पीएम ने कहा- आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है। सुक्ष्मदर्शी यंत्र लेकर भी कांग्रेस को ढूंढना मुश्किल हो रहा है। लेकिन मजा ये है कि यहां कांग्रेस मर रही है, और वहां पाकिस्तान रो रहा है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा- “शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है। कांग्रेस और पाकिस्तान की पार्टनरशिप पूरी तरह एक्सपोज हो गई है।” 

कांग्रेस का शासन काल, भाजपा का सेवाकाल- पीएम

आणंद में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस की 60 साल की सत्ता को शासन काल और भारतीय जनता पार्टी के 10 सालों को सेवाकाल बताया। PM Narendra Modi ने कहा- “कांग्रेस के 60 साल के शासनकाल में करीब 60 प्रतिशत ग्रामीण आबादी के पास शौचालय नहीं था। यह 60 साल के बाद 10 साल में भाजपा सरकार ने शत प्रतिशत शौचालय बना दिये।” अपने संबोधन में पीएम ने 2047 में आजादी के 100 साल पूरे होने पर विकसित भारत का सपना साकार होते देखने की बात कही।

कश्मीर में 370 हटाकर सरदार पटेल के सपने को पूरा किया

आणंद की जनता को संबोधित करते हुए, पीएम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी याद किया। उन्होंने कहा- “मैने सिर्फ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, दुनिया का सबसे बड़ा स्टेच्यू बनवाकर सरदार साहब को श्रद्धांजली नहीं दी। मैंने कश्मीर में तिरंगा झंडा फहराकर और संविधान लागू कर सरदार साहब के सपने को पूरा किया है।” पीएम ने अपनी विदेश नीति पर बात करते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा- “जो देश कभी आतंकी इम्पोर्ट करता था, वो आटे के इंपोर्ट के लिए दर-दर भटक रहा है। जिसके हाथ में कभी बम गोला था, उसके हाथ में भीख का कटोरा है।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com