सामूहिक प्रयास से ही विकसित भारत का संकल्प साकार होगा : भूपेंद्र पटेल

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का राज्यव्यापी शुभारंभ करते हुए कहा कि आदिवासी समाज के साथ, विश्वास और सामूहिक प्रयास से ही विकसित भारत का संकल्प साकार हो पाएगा।
सामूहिक प्रयास से ही विकसित भारत का संकल्प साकार होगा
सामूहिक प्रयास से ही विकसित भारत का संकल्प साकार होगाRaj Express
Guest Author:

हाइलाइट्स :

  • नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में वनबंधु कल्याण योजना लागू कर आदिवासियों के सर्वांगीण विकास की नींव रखी है।

  • भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू कर प्रधानमंत्री ने पूरे आदिवासी समुदाय को गौरवान्वित किया है।

  • आदिवासी समाज के साथ, विश्वास और सामूहिक प्रयास से ही विकसित भारत का संकल्प साकार हो पाएगा।

गांधीनगर, गुजरात। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को चिखला गांव में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का राज्यव्यापी शुभारंभ करते हुए कहा कि आदिवासी समाज के साथ, विश्वास और सामूहिक प्रयास से ही विकसित भारत का संकल्प साकार हो पाएगा।

भूपेंद्र पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रकाश पर्व दिवाली और नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए इस बात पर खुशी जताई कि नववर्ष का उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम मां अंबाजी के धाम और आदिवासी क्षेत्र दांता-बनासकांठा में हो रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंबाजी से उमरगाम, वलसाड से झारखंड और सुदूर उत्तर-पूर्व तक के सभी आदिवासी समुदायों के कल्याण और जनजातीय क्षेत्र के विकास के लिए देश को एक अनूठी दिशा दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में वनबंधु कल्याण योजना लागू कर आदिवासियों के सर्वांगीण विकास की नींव रखी है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने जल, जमीन और जंगल से जुड़े आदिवासी बंधुओं के रहन-सहन, रिवाजों और प्रकृति के साथ अनुकूलन को अटूट रखकर उन्हें विकास की मुख्यधारा में शामिल करने की परिपाटी शुरू की है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आदिवासी क्षेत्र के हरित और समग्र विकास सहित आदिवासी समुदाय के इतिहास, अस्मिता और विरासत को दुनिया के समक्ष उजागर करने और लोग उसका गौरव गान करें, ऐसे आयाम स्थापित किए हैं। वहीं, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू कर प्रधानमंत्री ने पूरे आदिवासी समुदाय को गौरवान्वित किया है।

मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से आदिवासी समुदाय के उत्कर्ष और उन्नति के लिए लगातार कार्यरत प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए विकसित भारत के निर्माण के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया। उन्होंने अनुरोध किया कि जिस तरह आजादी की लड़ाई में योगदान देने को आदिवासी आगे आए थे, उसी तरह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़ने के लिए भी वे आगे आएं। साथ ही उन्होंने यह दृढ़ विश्वास भी व्यक्त किया कि आदिवासी समाज के साथ, विश्वास और सामूहिक प्रयास से ही विकसित भारत का संकल्प साकार हो पाएगा।

उन्होंने कहा कि स्वराज की लड़ाई के बाद अब सुराज्य के लिए योगदान देने का अमृत काल-कर्तव्य काल चल रहा है। उन्होंने विकसित भारत के निर्माण में आदिवासी समुदाय के अग्रसर रहने के प्रधानमंत्री के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि आदिवासियों के कल्याण और विकास के बिना विकसित भारत का संकल्प पूरा नहीं हो सकता।

इस अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभों का वितरण किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री बलवंतसिंह राजपूत, आदिजाति विकास मंत्री डॉ. कुबेरभाई डिंडोर, राज्य मंत्री बचुभाई खाबड़, लोकसभा सांसद परबतभाई पटेल, राज्यसभा सांसद बाबूभाई देसाई, विधायकगण केशाजी ठाकोर, अनिकेतभाई ठाकर, मावजीभाई देसाई, संगठन प्रभारी जयंतीभाई कवाड़िया, अध्यक्ष कीर्तिसिंह वाघेला, पूर्व मंत्री हरिभाई चौधरी, पूर्व सांसद दिनेशभाई अनावाड़िया, पूर्व विधायक मणिभाई वाघेला, भारत सरकार की सचिव सुश्री वर्षा जोशी, प्रधान सचिव श्रीमती मोना खंधार और एस. मुरलीकृष्णा, केंद्रीय वित्त मंत्रालय में निदेशक डॉ. रोजमेरी अब्राहम, कलेक्टर वरुण कुमार बरनवाल, जिला विकास अधिकारी स्वप्निल खरे, पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाणा सहित कई अधिकारी, पदाधिकारी और विशाल संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com