Lok Sabha Election 2024: दोनों हाथ नहीं, तो दिव्यांग ने पैर से किया मतदान

Lok Sabha Election 2024: गुजरात के नडियाद में दिव्यांग अंकित सोनी (Ankit Soni) ने पैर में स्याही लगाकर और पैर से ही EVM मशीन की बटन दबाकर अपना वोट दिया।
Lok Sabha Election 2024: दोनों हाथ नहीं, तो दिव्यांग ने पैर से किया मतदान
Lok Sabha Election 2024: दोनों हाथ नहीं, तो दिव्यांग ने पैर से किया मतदानLok Sabha Election 2024: दोनों हाथ नहीं, तो दिव्यांग ने पैर से किया मतदान
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

  • मतदान के लिए पैरों से किए हस्ताक्षर।

  • पैरों में ही लगाई मतदान की श्याही।

  • EVM मशीन पर बटन भी पैर से दबाई।

खेड़ा, गुजरात। आज (7 मई) पूरे देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक और फर्स्ट टाइम वोटर्स से लेकर दिव्यांगों तक सभी मतदान करने पहुंच रहे हैं। इस बीच गुजरात के खेड़ा से मतदान के लिए जागरूकता की अनोखी तस्वीर सामने आई है, जहां दोनों हाथ पैर ना होने पर युवक ने अपने पैरों से मतदान किया। 

पैरों पर ही लगवाई स्याही और किये हस्ताक्षर

गुजरात में नडियाद के एक पोलिंग बूथ पर दिव्यांग मतदाता अंकित सोनी (Ankit Soni) मतदान करने पहुंचे। उनके दोनों हाथ नहीं है, पर इससे मतदान के लिए उनके उत्साह में कोई कमी नहीं आई। अंकित सोनी (Ankit Soni) ने पोलिंग बूथ पर अपने पैरों से मतदान किया।

मतदान के लिए हस्ताक्षर भी अंकित ने कॉपी जमीन पर रखकर पैर से किये। इसके अलावा मतदान करने वाले व्यक्ति को लगने वाली स्याही भी अंकित ने अपने पैर में लगवाई। इसके बाद, EVM मशीन पर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट भी अंकित ने पैर से किया।

इस दौरान उनके परिजन भी अंकित के साथ आए थे। हालांकि पैर से मतदान करने, स्याही लगवाने या हस्ताक्षर करने के लिए उन्हें किसी की सहायता नहीं लगी। नडियाद, जहां अंकित सोनी ने मतदान किया, गुजरात की खेड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है।

गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर आज मतदान

लोकसभी चुनाव के तीसरे चरण में देश के 11 राज्यों की 93 लोकसभी सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इसमें से गुजरात की 26 में से 25 सीटों पर आज ही मतदान हैं। एक सीट सूरत भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com