Sudarshan Setu : PM मोदी ने किया गुजरात में देश के सबसे लंबे केबल आधारित 'सुदर्शन सेतु' का उद्घाटन

PM Modi Inaugurates 'Sudarshan Setu' Bridge : पुल का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर गए और पूजा-अर्चना की।
PM मोदी किया 'सुदर्शन सेतु' पुल का उद्घाटन
PM मोदी किया 'सुदर्शन सेतु' पुल का उद्घाटनRaj Express

हाइलाइट्स :

  • अरब सागर पर देश का सबसे लंबा केबल आधारित पुल।

  • पुल के दोनों तरफ भगवान कृष्ण की छवियों से सजा फुटपाथ।

  • सुदर्शन सेतु बेयट द्वारका द्वीप को मुख्य भूमि ओखा से जोड़ेगा।

गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में केबल आधारित 'सुदर्शन सेतु' पुल का उद्घाटन किया। यह द्वारका जिले में बेयट द्वारका द्वीप को मुख्य भूमि ओखा से जोड़ने वाला अरब सागर पर देश का सबसे लंबा (2.32 किलोमीटर) केबल आधारित पुल है। प्रधानमंत्री ने पहले बेयट द्वारका में भगवान श्री कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की उसके बाद पुल का उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार यह ब्रिज पहले सिग्नेचर ब्रिज के नाम से जाना जाता है इसके नाम को बदलकर सुर्दशन सेतु या सुदर्शन ब्रिज कर दिया गया है। पुल का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर गए और पूजा-अर्चना की।

'सुदर्शन सेतु' नामक चार लेन के केबल-आधारित पुल एक अद्वितीय डिजाइन का दावा करता है, जिसमें श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों और दोनों तरफ भगवान कृष्ण की छवियों से सजा हुआ फुटपाथ है। 2.32 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण 979 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जिसमें 900 मीटर का सेंट्रल डबल स्पैन केबल-स्टेड भाग और 2.45 किलोमीटर लंबी एप्रोच रोड शामिल है। चार लेन वाले 27.20 मीटर चौड़े पुल के दोनों तरफ 2.50 मीटर चौड़े फुटपाथ हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा अर्चना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा अर्चनाRaj Express

बेयट द्वारका ओखा बंदरगाह के पास एक द्वीप है, जो द्वारका शहर से लगभग 30 किमी दूर है, जहां भगवान कृष्ण का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर स्थित है। अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में, बेयट द्वारका में मंदिर में आने वाले भक्त केवल दिन के दौरान नाव से यात्रा कर सकते हैं, जबकि पुल के निर्माण से उन्हें हर समय यात्रा करने की अनुमति मिल जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर लगभग 1 बजे द्वारका में 4150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे प्रधानमंत्री मोदी एम्स राजकोट जाएंगे। लगभग 4:30 बजे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेसकोर्स ग्राउंड, राजकोट में 48,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com