आतंकियों को ढेर कर जज्बा दिखाया, लेकिन शहीद हुए यह वीर जवान

पाकिस्तान से आए आतंकियों को भारत के वीर जवानों ने मार गिराया। आतंकियों ने बर्फबारी का फायदा उठाकर घुसपैठ करने की कोशिश की थी।
आतंकियों को ढेर कर जज्बा दिखाया, लेकिन शहीद हुए यह वीर जवान
आतंकियों को ढेर कर जज्बा दिखाया, लेकिन शहीद हुए यह वीर जवानRE- Syed Dabeer

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान को एक बार फिर अपनी खराब करतूत का सामना करना पड़ा, पाकिस्तान से आए आतंकियों को भारत के वीर जवानों ने मार गिराया है। आतंकियों ने बर्फबारी का फायदा उठाकर घुसपैठ करने की कोशिश की थी, लेकिन सेना के वीर जवानों ने स्पेशल फोर्स और आतंकियों के बीच हुई इस लड़ाई में फतेह पाई। यह लड़ाई 10 हजार फीट पर कश्मीर के केरन सेक्टर में अंजाम दी गई थी। इसमें 5 आतंकी मारे गए, लेकिन दुःख की बात यह रही कि भारत के पांच वीर जवानों की भी इस घटना में मृत्यु हो गई। यह पांचो जवान सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल रही चार पैराशूट रेजीमेंट से ताल्लुक रखते थे।

इस फोर्स का हिस्सा थे यह वीर जवान

चार पैराशूट रेजीमेंट के पांच जवानों ने सभी सशस्त्र घुसपैठियों की साजिश को नाकाम करते हुए बड़ा नुकसान होने से बचा लिया है। शनिवार को हुई इस घटना में भारतीय जवानों ने सभी घुसपैठियों को मौत के घाट उतार दिया। यह पांचों सैनिक उस स्पेशल फोर्स का हिस्सा थे, जिसने सीमा पर चली सर्जिकल स्ट्राइक की थी।

पाकिस्तान की ओर से आए पांचों आतंकियों को मरने के बाद अपना जज्बा दिखाते हुए भारतीय जवान घायल भी हुए, उन्हें तुरंत चिकित्सा के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

आतंकियों की सूचना मिलते ही की गई कार्रवाई

स्पेशल फोर्स के जवानों को जैसे ही घुसपैठ की आतंकियों की सूचना प्राप्त हुई, सभी जवानों को तुरंत हवाई माध्यम से आतंकियों के नजदीक पहुंचाया गया, यह लड़ाई बेहद नजदीकी दायरे में हुई, एक जवान का शव ठीक उसी आतंकी के बगल में मिला जिसे उसने मार गिराया था। घायल जवानों में से 2 को हॉस्पिटल पहुंचाया गया था, लेकिन दोनों जवानों ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया, वहीं तीन भारतीय जवान युद्ध स्थल पर ही शहीद हो गए, इस तरह कुल पांच भारतीय जवानों ने इस आतंकवादी घुसपैठ में अपनी जान गंवा दी।

जानकारी के लिए बता दें कि इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए केरन सेक्टर में घुसपैठ की तस्वीर एक मानवरहित एरियल वीइकल द्वारा ली गई थी। संबंधित इलाके में भारी बर्फबारी के चलते मौसम खराब था, जहां रेगुलर आर्मी पहुंचाना मुश्किल थी, इसको देखते हुए शनिवार के दिन घुसपैठियों की तलाश के लिए स्पेशल फोर्स तैयार की गई, घुसपैठियों को मार गिराने के लिए स्पेशल यूनिट की दो स्क्वाड्स को तैनात किया गया था। खराब मौसम और बर्फबारी और दिखने में तकलीफ आने के चलते ऑपरेशन को जल्द से जल्द अंजाम देने पर निर्णय किया गया।

भारी बर्फबारी के बीच जवानों ने दिखाया जज्बा

सूबेदार संजीव कुमार के नेतृत्व वाले स्क्वाड्स ने आतंकियों के कदमों को राह बनाते हुए उनका पीछा करना शुरू किया, इसी बीच चलते-चलते स्क्वॉड के 3 जवान बर्फ में धंस गए थे, इत्तेफाक से आतंकी भी वही छिपे थे, आतंकियों को सेना के आने की आहट हुई, उन्होंने इसका फायदा उठाया, 3 जवानों को बर्फ में धंसा हुआ देख अन्य दो जवानों ने भी वहां कूदकर आतंकियों का सामना किया। जवानों ने गर्मजोशी से सामना कर जान की बाजी लगाकर आतंकियों को मार गिराया।

सूत्रों ने समाचार पत्र ईटी को बताया कि जब बाकी जवानों ने पोजीशन ली तब जवानों और आतंकियों के बीच मुश्किल से कुछ फीट की दूरी रही होगी, पैरा जवानों ने बर्फ में धंसने के बावजूद जमकर लड़ाई की थी। एक दूसरे सूत्र द्वारा बताया गया कि इस तरह की आपसी लड़ाई बहुत कम ही देखने को मिलती है। अधिकतर एनकाउंटर दूरी रखकर किए जाते हैं, लेकिन यह काफी नजदीकी मामला था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com