हरियाणा के नूंह में हिंसा मामले में अभी तक 116 लोग अरेस्ट, आज ली जाएगी रिमांड
हाइलाइट्स :
नूंह हिंसा पर हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर का बयान
जनता से की शांति बनाए रखने की अपील
हिंसा मामले में अभी तक 116 लोग अरेस्ट
हिंसक झड़पों के विरोध में दिल्ली निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन
हरियाणा, भारत। हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद से तनावपूर्ण स्थिति अभी तक बनी हुई है, जिसके चलते यहां स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और केंद्रीय बलों की तैनाती के अलावा अभी भी इलाके में इंटनेट सेवा को बंद रखा गया है। इस बीच आज बुधवार को नूंह हिंसा पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान भी सामने आया है।
नूंह हिंसा पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा- नूंह घटना में अभी तक की जानकारी में 6 लोगों की मृत्यु हुई जिसमें से 2 होमगार्ड और 4 आम नागरिक हैं। राज्य पुलिस की 30 कंपनी और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी तैनात हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी में से हमने 3 पलवल, 2 गुरुग्राम, 1 फरिदाबाद और 14 कंपनी नूंह में तैनात की हैं। अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी आज रिमांड ली जाएगी। मेरी जनता से अपील है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की घटना को आगे न बढ़ने दें।
हिंसक झड़पों के विरोध में दिल्ली निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन :
दरअसल, हरियाणा के नूंह में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के आह्वान के बाद बजरंग दल के सदस्यों ने दिल्ली निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन किया है।
बता दें कि, नूंह में 31 जुलाई को एक शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसके साथ ही इंटरनेट पर भी रोक लगी है। नूंह में हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों को रात में गश्त बढ़ाकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, अलीगढ़, शामली और गौतम बुद्ध नगर पुलिस को विशेष सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। साथ ही राजस्थान के भरतपुर में भी पुलिस अलर्ट पर है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।