हरियाणा: झज्जर के एक फुटवियर फैक्ट्री में भीषण आग लगी
हाइलाइट्स :
हरियाणा में झज्जर में आग की घटना
एक फुटवियर फैक्ट्री में आग लगी
आग बुझाने दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
हरियाणा, भारत। हरियाणा राज्य से आग की घटना सामने आ रही है कि, यहां झज्जर में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है।
बताया जा रहा है कि, हरियाणा के झज्जर में जिस फैक्ट्री को आग ने निशाना बनाया, वो एक फुटवियर की फैक्ट्री है, जिसमें भीषण आग लग गई।
फैक्ट्री में आग की घटना से हड़कंप :
फुटवियर की फैक्ट्री में आग की घटना से हड़कंप मच गया, तभी इस बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया। आग की घटना के बारे में पता लगते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। इस दौरान आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।
आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड कर्मचारी लगे हुए हैं। आग किन कारणों से लगी अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लाखों का नुकसान होने की संभावना है। आग की घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।