प्रधानमंत्री मोदी देश भर की 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

PM Modi Haryana Visit : इन परियोजनाओं में द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन भी शामिल है जो भारत का पहला एलिवेटेड हाइवे है।
PM Modi Haryana Visit
PM Modi Haryana VisitRaj Express

हाइलाइट्स :

  • प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सुरक्षा के विशेष इंतजाम।

  • पीएम मोदी विशाल जनसभा को करेंगे सम्बोधित।

PM Modi Haryana Visit : हरियाणा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुरुग्राम, हरियाणा का दौरा करेंगे। दोपहर लगभग 12 बजे, प्रधानमंत्री मोदी देश भर में फैली लगभग 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन भी शामिल है। बता दें कि, द्वारका एक्सप्रेसवे भारत का पहला एलिवेटेड हाइवे है। इसके आलावा प्रधानमंत्री मोदी शामली - अंबाला नेशनल हाइवे के पैकेज की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की जाने वाली अन्य प्रमुख परियोजनाओं में 9.6 किमी लंबी छह लेन शहरी विस्तार रोड- II (यूईआर- II) - पैकेज 3 नांगलोई - नजफगढ़ रोड से दिल्ली में सेक्टर 24 द्वारका खंड तक भी शामिल है। हरियाणा में पीएम मोदी विशाल जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।

एनएच-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक सुविधा को बेहतर बनाने और भीड़भाड़ को कम करने में मदद करने के लिए, प्रधानमंत्री मोदी ऐतिहासिक द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन करेंगे। 8 लेन द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किमी लंबा हरियाणा खंड लगभग 4,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। और इसमें 10.2 किमी लंबे दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से बसई रेल-ओवर-ब्रिज (आरओबी) और 8.7 किमी लंबे बसई आरओबी से खेड़की दौला तक के दो पैकेज शामिल हैं। यह दिल्ली में आईजीआई हवाई अड्डे और गुरुग्राम बाईपास से सीधी कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।

प्रधानमंत्री देश भर में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी उनमें बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे के 14 पैकेज शामिल हैं। ये परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी और साथ ही सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, नौकरी के अवसरों को बढ़ाने और देश भर के क्षेत्रों में व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने में मदद करेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com