डॉ. हर्षवर्धन का कोरोना वैक्सीन को लेकर दावा किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं

छिड़ी हुई कोरोना की जंग के बीच भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बड़ा दावा किया है। जो भारत के 130 करोड़ भयारवासियों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।
Health minister Dr. Harsh Vardhan claims on corona vaccine
Health minister Dr. Harsh Vardhan claims on corona vaccineSocial Media

राज एक्सप्रेस। जब से इस पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ा है, तब से ही दुनियाभर के अनेक देश कोरोना की दवाई और वैक्सीन तैयार करने में लगे हुए हैं। हालांकि, कई देशों ने कोरोना की वैक्सीन बनने का दावा किया था, लेकिन सभी देश उसका परीक्षण कर रहे हैं। हालांकि, रूस के बाद से अभी तक कोई भी देश वैक्सीन तैयार नहीं कर सका है। वहीं, अब छिड़ी हुई कोरोना की जंग के बीच भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बड़ा दावा किया है। जो किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का दावा :

कोरोना वायरस के दुनिया में कदम रखने से लेकर अब तक कई देश कोरोना की वैक्सीन निर्मित करने में जुटे हुए हैं। हालांकि, कोरोना वैक्सीन बनाने की रेस जारी है ,इस रेस में रूस के बाद अब अगला नंबर भारत का आता नजर आ रहा है क्योंकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा किए गए दावे के अनुसार, भारत में साल 2021 तक अपनी स्वदेशी कोरोना वैक्सीन तैयार कर बाजार में उतार देगा यानि भारत में मात्र डेढ महीने बाद स्वदेशी कोरोना वैक्सीन मिलने लगेगी। इस खबर के सामने आते पूरे भारत के 130 करोड़ भयारवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

कोरोना वैक्सीन लगाने में सक्षम :

कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन से जुड़ी जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया है कि, भारत में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन आने के बाद हम जून-जुलाई तक 30 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने में भी सक्षम होंगे। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच यह खबर किसी बहुत बड़ी खुशखबरी से कम नहीं हैं। क्योंकि, आज भी कई लोग ऐसे है जिनका व्यापार कोरोना के चलते ठप्प हो गया है और फिलहाल उनका व्यपार पटरी पर लौटने में असमर्थ है। ऐसे लोग अब तक भारत में कोरोना वैक्सीन के आने का इंतज़ार कर रहे है और अब यह खबर उनके लिए बड़ी उम्मीद बन कर सामने आई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com