इजराइल पर हमास आतंकियों के हमले पर बोले अनुराग ठाकुर
इजराइल पर हमास आतंकियों के हमले पर बोले अनुराग ठाकुरRaj Express

इजराइल पर हमास आतंकियों के हमले पर बोले अनुराग ठाकुर- जितनी निंदा की जाए उतनी कम है

इजरायल पर हमास आतंकियों के हमले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "आतंकवादी हमले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।''

हाइलाइट्स :

  • इजराइल पर हमास आतंकियों के हमले की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निंदा की

  • घुसपैठ कर आम नागरिकों पर हमला हुआ ये दुखःद है- अनुराग ठाकुर

  • हमास ने इजराइल पर 5 हजार रॉकेट से किया हमला

हिमाचल प्रदेश, भारत। इजराइल और हमास की जंग के बीच लेबनान ने इजराइल पर हमला किया, जिस पर जवाबी कार्रवाई कर इजराइली सेना ने भी लेबनान पर एयर स्ट्राइक की है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस हमले की निंदा की है।

आतंकवादी हमले की जितनी निंदा की जाए कम है :

इजरायल पर हमास आतंकियों के हमले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "आतंकवादी हमले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। कल ही भारत सरकार ने कह दिया था कि इजरायल के साथ हम खड़े हैं। जिस प्रकार से घुसपैठ कर आम नागरिकों पर हमला हुआ ये दुखःद है।"

हमास ने इजराइल पर दागे 5 हजार रॉकेट :

बता दें कि, बीते दिन 7 अक्टूबर को हमास की ओर से इजराइल पर 5 हजार रॉकेट दाग कर हमले को अंजाम दिया और इस हमले में 1,864 लोग और फिलिस्तीन में 1700 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई हैं। अब तक इजरायल के 300 लोग मारे जा चुके हैं।

https://www.aajtak.in/world/story/israel-palestine-conflict-hamas-attack-benjamin-netanyahu-started-iron-swords-what-happened-till-now-ntc-1794672-2023-10-08

PM बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा की :

तो वहीं, हमास के हमले के बाद इजरायल ने 'युद्ध' की घोषणा कर दी। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ये घोषणा करते हुए कहा कि, उनका देश अपने दुश्मन से "अभूतपूर्व कीमत" वसूलेगा! इजरायल ने अपने दुश्मन के खिलाफ 'ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स' लॉन्च किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com