हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तारSyed Dabeer-RE

हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 183 मामले आए सामने

बीते 24 घंटों में 183 में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में करीब 108 फीसदी का ठीक हुए है। इससे शासन-प्रशासन हैरत में पड़ गया है।
Published on

शिमला, हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक से उछाल आने से चिंता सताने लगी है। पिछले पांच दिनों के आंकड़े भयभीत करने वाले हैं। बीते 24 घंटों में 183 में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में करीब 108 फीसदी का ठीक हुए है। इससे शासन-प्रशासन हैरत में पड़ गया है। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के नहीं थमने पर सरकार प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य कर सकती है।

गत 26 मार्च को यहां सक्रिय मामलों की संख्या 415 थी, तो 31 मार्च को ये संख्या 873 पहुंच चुकी है। इस अवधि में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हुई है। राज्य में सोमवार यानी 27 मार्च को कोरोना संक्रमण के 126 मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन पर नजर डालें तो प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 873 हो चुकी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डॉ नागराज पवार ने आज यहां बताया कि कुल्लू जिले में आज कोविड-19 के 8 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि आज जिले में आरएटी के 172 सैंपल लिए गए जिनमें से 8 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 के कुल 44 मामले है। उन्होंने लोगों से कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।

कांगडा में 203, मंडी जिला में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 175, शिमला में 133, हमीरपुर में 89, सोलन में 67, बिलासपुर में 77, कुल्लू में 44, चम्बा में 33 , सिरमौर में 25, किन्नौर में 11, लाहौल-स्पीति में 10 और ऊना जिला में छह मामले हैं। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 314259 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें 309169 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, वहीं 4196 लोगों की मौत हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com