Major Fire : हिमाचल प्रदेश की परफ्यूम फैक्ट्री में लगी आग बुझाने का प्रयास जारी, एक की मौत और 9 लोग लापता

Major Fire in Perfume Factory : हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने कहा, लापता लोगों को ढूंढने के लिए ऑपरेशन चल रहा है, शाम तक घटना पर काफी स्पष्टता आ जाएगी।
डीजीपी संजय कुंडू ने एनआर अरोमा परफ्यूम फैक्ट्री जायजा लिया
डीजीपी संजय कुंडू ने एनआर अरोमा परफ्यूम फैक्ट्री जायजा लियाRaj Express

हाइलाइट्स

  • परफ्यूम फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का प्रयास जारी।

  • हादसे में 31 लोग हुए घायल और 9 लोग लापता।

  • डीजीपी संजय कुंडू ने घटनास्थल का लिया जायजा।

Major Fire in Perfume Factory : सोलन, हिमाचल प्रदेश। सोलन जिले के अंतर्गत नालागढ़ के झाड़माजरी के पास एनआर सुगंध इत्र कारखाने (NR Fragrances Perfume Factory) में आग लग गई थी जिसको बुझाने का प्रयास अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि, इस घटना में एक की मौत वहीं 9 लोग लापता है। अभी तक आई रिपोर्ट्स के अनुसार 31 से ज्यादा लोगो इस हादसे में घायल हुए है। हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने झाड़माजरी के पास आग लगने वाली एनआर अरोमा परफ्यूम फैक्ट्री जायजा लिया। उन्होंने कहा कि, नौ लोग लापता हैं और उनका पता लगाने के लिए ऑपरेशन चल रहा है...आज शाम तक घटना पर काफी स्पष्टता आ जाएगी।"

हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने कहा, अब आग पर काबू पाया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम इमारत की आंतरिक और बाहरी जांच करेगी. इसके बाद फॉरेंसिक टीम अंदर जाएगी और सबूत इकट्ठा करेगी. हमने एसटीआई का गठन किया है.'' एक विस्तृत निरीक्षण करें। एसटीआई टीम फिर घटना की जांच और निरीक्षण करेगी।

डीजीपी संजय कुंडू ने कहा, हमने कल रात प्लांट मैनेजर को गिरफ्तार किया और उसने स्वीकार किया कि (घटना के समय) इमारत के अंदर लगभग 85 लोग थे। एक महिला की मौत हो गई, 30 लोग अस्पताल में हैं और 13 लोग लापता थे जिनमें से 4 लोग मिल गए हैं। इसलिए अब केवल नौ लोग लापता हैं और उनका पता लगाने के लिए ऑपरेशन चल रहा है...आज शाम तक घटना पर काफी स्पष्टता आ जाएगी।"

पूरी खबर पढ़नें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

डीजीपी संजय कुंडू ने एनआर अरोमा परफ्यूम फैक्ट्री जायजा लिया
Major Fire in Factory : हिमाचल प्रदेश की परफ्यूम फैक्ट्री में भीषण आग, छत कूंदें लोग, कई दमकल गाड़ियां मौजूद

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com