Himachal Assembly Budget : ध्वनि मत से पास हुआ विधानसभा में बजट, नहीं पहुंचे कांग्रेस के 6 विधायक

Himachal Assembly Budget Session : कांग्रेस द्वारा सभी विधायकों को व्हिप जारी किया गया था बावजूद इसके 6 विधायक सदन की प्रक्रिया में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे।
Himachal Assembly Budget Session
Himachal Assembly Budget SessionRaj Express

हाइलाइट्स :

  • 6 विधायकों को 10 वीं अनुसूची तहत निलंबित किये जाने की मांग।

  • बीजेपी विधायकों ने विरोध करते हुए किया सदन से वॉक आउट।

Himachal Assembly Budget Session : हिमाचल प्रदेश। विधानसभा का बजट ध्वनि मत से पास हो गया है। इसके बाद विधानसभा बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थागिर कर दिया गया है। बीजेपी के 15 विधाकायकों बजट सत्र से निलंबित किये जाने के बाद बाकी 10 विधायकों ने भी सदन से वॉक आउट कर दिया। इसके अलवा कांग्रेस पार्टी के 6 विधायक इस बजट सत्र में वोटिंग के लिए नहीं पहुंचे।

दिन भर से चला आ रहा पोलिटिकल ड्रामा अब भी जारी है। कांग्रेस के 6 विधायकों के सदन में उपस्थित न होने पर हिमाचल प्रदेश सरकार के संसदीय मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने संविधान की 10 वीं अनुसूची के तहत उन्हें डिसक़्वालिफाय किये जाने की मांग की है। कांग्रेस द्वारा सभी विधायकों को व्हिप जारी किया गया था बावजूद इसके 6 विधायक सदन की प्रक्रिया में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे।

विपक्ष के बॉयकॉट के बीच पास हुआ बजट :

बता दें कि, विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भाजपा के 15 भाजपा विधायकों जिनमें जयराम ठाकुर, विपिन सिंह परमार, रणधीर शर्मा, लोकेंद्र कुमार, विनोद कुमार, हंस राज, जनक राज, बलबीर वर्मा, त्रिलोक जम्वाल, सुरेंद्र शोरी, दीप राज, पूरन ठाकुर, इंदर सिंह गांधी, दिलीप ठाकुर और इंदर सिंह गांधी शामिल हैं को विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में कथित तौर पर नारेबाजी और दुर्व्यवहार करने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद बीजेपी के बाकी बचे विधायकों ने विरोध करते हुए सदन से वॉक आउट कर दिया।

जारी हुआ था कारण बताओ नोटिस :

जो विधायक बजट सत्र में पेश नहीं हुए उन्हें कांग्रेस के चीफ व्हिप द्वारा कारण बताओ नोटिस भी जारी हुआ था। अब इनके निलंबन के लिए अर्जी लगाई जा रही है। ये विधायक किस पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं इस सवाल पर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन CM सुक्खू ने कहा था कि, कांग्रेस एकजुट है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com