Himachal Budget 2024 : CM सुक्खू ने पेश किया बजट, आशा कार्यकर्ता का मानदेय और पुलिस की डाइट मनी में बढ़ोत्तरी

Himachal Budget 2024 : संशोधित अनुमानों के अनुसार साल 2023- 24 कुल राजस्व प्राप्तियां 40,446 करोड़ और कुल राजस्व व्यय 45,926 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने पेश किया बजट
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने पेश किया बजटRaj Express

हाइलाइट्स

  • मुख्यमंत्री सुक्खू ने हिमाचल विधानसभा में पेश किया राज्य का बजट।

  • 50 करोड़ की लागत से पुलिस कर्मियों को आवासीय सुविधा।

  • आशा कार्यकर्ताओं को 5,500 रुपये प्रति माह मानदेय।

Himachal Budget 2024 : शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को वर्ष 2024- 25 के लिए 58,444 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया। इस बार बजट में आशा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की डाइट मनी में भी बढ़ोत्तरी की गई है। पेश किये गए बजट के अनुसार, वर्ष 2023-24 के संशोधित अनुमानों के अनुसार कुल राजस्व प्राप्तियां 40,446 करोड़ रुपये हैं। कुल राजस्व व्यय 45,926 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

2023-24 के संशोधित अनुमानों के अनुसार, 5,480 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा अनुमानित हैं। वर्ष 2024-25 में राजस्व प्राप्तियां 42,153 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है तथा कुल राजस्व व्यय 46,667 करोड़ रुपये अनुमानित है। इस प्रकार कुल राजस्व घाटा चार हजार रुपये अनुमानित है।

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की बड़ी घोषणाएं

  • 50 करोड़ की लागत से पुलिस कर्मियों को आवासीय सुविधा दी जायेगी।

  • पुलिसकर्मियों की डाइट मनी बढ़ाकर 1000 रुपये की जाएगी।

  • कुफरी के निकट प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हसन वैली में स्काई वॉक ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।

  • कुल्लू में बिजली महादेव और मोहल के बीच 272 करोड़ रुपये की लागत से 3.2 किलोमीटर लंबे रोपवे का निर्माण किया जाएगा।

  • किन्नौर, चंबा और लाहौल और स्पीति में 4 एंटीफ्रीज पेयजल परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य।

  • 300 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी के साथ आशा कार्यकर्ताओं को 5,500 रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा

  • 500 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी के साथ मिड-डे मील वर्कर्स को 4,500 रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा

  • 600 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी के साथ, जल रक्षक (शिक्षा विभाग) को 5,000 रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा

  • 500 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 10,000 रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा

  • 400 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी के साथ, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रति माह 7,000 रुपये मिलेंगे

  • 300 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी के साथ, आंगनवाड़ी सहायिकाओं को प्रति माह 5,500 रुपये मिलेंगे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com