कंगना रनौत की चुनाव आयोग में शिकायत
कंगना रनौत की चुनाव आयोग में शिकायतRaj Express

कंगना रनौत की चुनाव आयोग में शिकायत, विक्रमादित्य सिंह को कहा था 'छोटा पप्पू'

Kangana Ranaut Complaint In Election Commission : कंगना रनौत ने मनाली जनसभा के दौरान कहा था कि, 'एक बड़ा पप्पू है दिल्ली में... लेकिन हमारे यहाँ भी एक पप्पू है।'

हाइलाइट्स :

  • कंगना के बयानों से गरमाई हिमाचल की राजनीति।

  • कांग्रेस नेताओं ने लगाए असभ्य भाषा के प्रयोग के आरोप।

Kangana Ranaut Complaint In Election Commission : हिमाचल प्रदेश। कांग्रेस नेता और हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को 'छोटा पप्पू' को कहने पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत की है। कांग्रेस ने कंगना रनौत द्वारा विक्रमादित्य पर की गई टिप्पणी पर है। पिछले दिनों मनाली में हुई जनसभा के दौरान मंडी लोकसभा सीट से प्रत्याशी कंगना ने विवादित टिप्पणी की थी।

कंगना रनौत ने मनाली जनसभा के दौरान कहा था कि, एक बड़ा पप्पू है दिल्ली में... लेकिन हमारे यहाँ (हिमाचल प्रदेश) भी एक पप्पू है। इनसे उम्मीद ही क्या की जा सकती है जो शक्ति को खत्म करने की बात करते हैं। जब बड़ा पप्पू ऐसी बातें करता है तो छोटे पप्पू से उम्मीद ही क्या की जा सकती है? कांग्रेस ने छोटा पप्पू जैसे शब्दों को मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट का उल्लंघन बताया है।

हिमाचल प्रदेश में कंगना रनौत की भाषा को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, इसके पहले देवभूमि में किसी ने इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं किया। इसके पहले विक्रमादित्य सिंह ने बीफ खाने को लेकर बिना नाम लिए एक पोस्ट किया था जिसे कंगना रनौत से जोड़कर देखा गया था।

अभिनेता से नेता बनी कंगना रनौत ने उन पर बीफ और गोमांस खाने के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि, वे एक गौरवान्वित हिंदू हैं और गोमांस नहीं खाती। मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी बनाई गईं कंगना रनौत का एक ट्वीट वायरल था जिसमें उन्होंने गोमांस खाने पर क्या आपत्ति है.... सवाल किए थे। कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता और हिमाचल प्रदेश सरकार के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी सवाल उठाये थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

कंगना रनौत की चुनाव आयोग में शिकायत
Kangana Ranaut ने कहा - "मैं Beef नहीं खाती, एक गौरवान्वित हिंदू हूं"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com