75 साल पहले के मुकाबले ढाई गुना ज्यादा जी रहे भारतीय
75 साल पहले के मुकाबले ढाई गुना ज्यादा जी रहे भारतीयSyed Dabeer Hussain - RE

औसत उम्र में इजाफा, 75 साल पहले के मुकाबले ढाई गुना ज्यादा जी रहे भारतीय

भारतीयों की औसत आयु में इजाफे की वजह बीते कुछ दशकों में शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर, कुपोषण सहित स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए अच्छे कामों को माना जा रहा है।

राज एक्सप्रेस। बीते कुछ सालों में भारतीयों की औसत उम्र में काफी तेजी से इजाफा हुआ है। हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2015 से साल 2019 के दौरान भारतीयों की औसत उम्र 69.7 वर्ष हो गई है। हालांकि यह आंकड़ा अभी भी वैश्विक औसत उम्र से कम है जो कि 72.6 साल है। भारतीयों की औसत आयु में इजाफे की वजह बीते कुछ दशकों में शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर, कुपोषण सहित स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए अच्छे कामों को माना जा रहा है।

आजादी के बाद ढाई गुना बढ़ी :

बता दें कि देश की आजादी के समय भारतीयों की औसत आयु महज 32 साल हुआ करती थी। ऐसे में पिछले 75 सालों में भारतीयों की औसत उम्र करीब ढाई गुना तक बढ़ गई है। 1970-75 में यह आंकड़ा 49.7 साल हुआ करता था। पिछले 10 सालों में भारतीयों की औसत उम्र में 2 साल का इजाफा हुआ है।

दिल्ली वाले ज्यादा, यूपी वाले जीते हैं कम :

रिपोर्ट के अनुसार भारत में दिल्ली में रहने वाले लोगों की औसत उम्र 75.9 साल है, जो किसी और अन्य राज्य के मुकाबले सबसे अधिक है। इसका कारण दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर होना और लोगों का स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता है। वहीं देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले उत्तरप्रदेश के लोगों की औसत उम्र 65.3 साल है, जो कि देश में सबसे कम है।

ये हैं बड़े कारण :

बीते कुछ दशकों में देश में शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में तेजी से कमी आई है। साल 1970 में शिशु मृत्यु दर प्रति 1000 बच्चों पर 132 थी जो साल 2020 तक घटकर 32 रह गई है। वहीं साल 1990 में मातृ मृत्यु दर प्रति 10,000 महिलाओं पर 556 थी जो साल 2018 तक घटकर 113 रह गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com