भारत में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पैर पसारने लगा- अब तक मिले 20 मरीज

भारत में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अब धीरे-धीरे लोगों की अपनी चपेट में लेता जा रहा है और UK से लौटे अब तक 20 लोगों में इस स्ट्रेन की पुष्टि हुई है।
भारत में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पैर पसारने लगा- अब तक मिले 20 मरीज
भारत में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पैर पसारने लगा- अब तक मिले 20 मरीजPriyanka Sahu -RE

भारत। देश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट थमा ही नहीं है, हालांकि इस वायरस का फैलाव धीमा ही हुआ था कि, साल के अंत में कोरोना वायरस के नए रूप के खौफ ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। कोविड-19 के नए स्ट्रेन ने चिंता बढ़ा दी है और अब भारत में भी ये धीरे-धीरे कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पैर पसारता जा रहा है, क्‍योंकि आज फिर ये खबर सामने आई है कि, यूनाइटेड किंगडम (UK) से भारत आए अब तक 20 लोगों में इस स्ट्रेन की पुष्टि हुई है।

नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की बढ़कर हुई 20 :

दरअसल, बीते कुछ समय में जितने भी लोग यूके से लौटे हैं, उन सभी लोगों की जांच की जा रही है, जो कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं और उनका जीनोम स्किवेंसिंग करके कोरोना के नए स्ट्रेन का पता लगाया जा रहा है। इस दौरान कोविड-19 का नया रूप तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। इससे पहले बीते दिन यानी मंगलवार को ही देश के अलग-अलग हिस्सों से नए स्ट्रेन से संक्रमित 6 मिले थे। कुल मामलों में से 8 सैंपल एनसीडीसी दिल्ली, 7 एनआईएमएचएएनएस बेंगलुरु, 2 सीसीएमबी हैदराबाद और कोलकाता के पास एनआईबीजी कल्याणी, एनआईवी पुणे, आईजीआईबी दिल्ली में 1-1 मरीज के पॉज़िटिव मिले हैं।

नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया आगाह :

तो वहीं, भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन बढ़ते मामलों को देखते हुए अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि, ‘’टेस्टिंग में कोई कोताही नहीं बरती जाए, क्योंकि हो सकता है की ब्रिटेन से लौटे यात्री, जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं नए वेरियंट की चपेट में आ चुके हों, इसलिए लक्षण दिखने पर उसे नजरअंदाज न करें।‘’

बताते चलें कि, ब्रिटेन से शुरू हुआ कोरोना का ये नया स्ट्रेन मौजूदा वायरस से भी अधिक विनाशकारी है। कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि सबसे पहले कहा हुई, अगर इसकी बात करें तो, सबसे पहले कोरोना का नए स्ट्रेन का हाहाकार ब्रिटेन में हुआ था, इसके बाद से भारत समेत कई देशों में भी नया स्ट्रेन फैलने लगा और अभी इन देशों ‘ब्रिटेन, भारत, अमेरिका, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, डेनमार्क, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, लेबनान, सिंगापुर और नाइजीरिया’ इसके केस मिल चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com