India Bans anti-cold Drug Combination
India Bans anti-cold Drug CombinationRaj Express

India Bans anti-cold Drug: भारत ने 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सर्दी-रोधी दवा के उपयोग पर लगाया प्रतिबंध

India Bans anti-cold Drug Combination : FDC में क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन शामिल हैं, जो आमतौर पर सामान्य सर्दी के लक्षणों को कम करने के लिए सिरप या टैबलेट में उपयोग किया जाता है।

हाइलाइट्स

  • एंटी-कोल्ड ड्रग कॉम्बिनेशन दवाओं के उपयोग पर प्रतिबंध।

  • 141 बच्चों की मौत के बाद उठाया कदम।

India Bans anti-cold Drug Combination : भारत के दवा नियामक ने चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एंटी-कोल्ड ड्रग कॉम्बिनेशन (सर्दी से बचाव वाली सम्मिश्रण दवाओं) के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही कहा है कि दवाओं को तदनुसार लेबल किया जाना चाहिए। यह कदम विश्व स्तर पर कफ सिर्फ की वजह से 141 बच्चों की मौत के मद्देनजर उठाया गया है।

दरअसल पिछले साल के मध्य से गाम्बिया, उज्बेकिस्तान और कैमरून में कम से कम 141 बच्चों की मौतें हुई। जिसके बाद इन घटनाओं पर भारत से फार्मास्युटिकल निर्यात की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दवा नियामक ने 18 दिसंबर सोमवार को एक आदेश जारी किया, जिसका बुधवार को सार्वजनिक रूप से खुलासा किया गया, जिसमें दवा निर्माताओं को अपने उत्पादों पर चेतावनी के साथ लेबल लगाना अनिवार्य है कि फिक्स्ड-ड्रग कॉम्बिनेशन (FDC) का उपयोग "4 साल से कम उम्र के बच्चों में नहीं किया जाना चाहिए। एंटी-कोल्ड ड्रग कॉम्बिनेशन जिसे फिक्स्ड-ड्रग कॉम्बिनेशन (एफडीसी) भी कहा जाता है।

WHO ओवर-द-काउंटर खांसी सिरप के उपयोग की अनुशंसा नहीं करता

इस FDC में क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन शामिल हैं, जो आमतौर पर सामान्य सर्दी के लक्षणों को कम करने के लिए सिरप या टैबलेट में उपयोग किया जाता है। विशेष रूप से, विश्व स्वास्थ्य संगठन पांच साल से कम उम्र के बच्चों में खांसी और सर्दी के लक्षणों के इलाज के लिए ओवर-द-काउंटर खांसी सिरप या दवाओं के उपयोग की अनुशंसा नहीं करता। जून से भारत ने कफ सिरप निर्यात के लिए अनिवार्य परीक्षण लागू किया है और दवा निर्माताओं की जांच तेज कर दी है। जिन कंपनियों की कफ सिरप बच्चों की मौत से जुड़ी थीं, उन कंपनियों ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से इंकार किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com