विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूर्ण- देशवासियों को दी बधाई

महामारी से निपटने के लिए विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की रणनीति तैयार की गई, जिसे आज पूरा एक साल हो गया है, इस मौके पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों, वैज्ञानिकों व देशवासियों को बधाई दी गई।
विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूर्ण
विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूर्णSocial Media

दिल्‍ली, भारत। आज एक बार फिर पूरी दुनिया सहित भारत में कोरोना का सितम का कहर बरपा हुआ है, साथ ही दक्षिणी अफ्रीका से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट ने भी भारत में अपने पैर पसार रखें हैं। साल 2020 में आई यह घातक महामारी का संक्रमण रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच देश में कोरोना के खिलाफ संघर्ष जारी है और सबसे बड़ा हथियार वैक्‍सीन को ही माना जा रहा है। ऐसे में भारत की मोदी सरकार ने महामारी से निपटने के लिए विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान रणनीति तैयार कर थी, जिसका आज 16 जनवरी को पूरा एक साल हो गया है।

सभी स्वास्थ्य कर्मियों, वैज्ञानिकों व देशवासियों को बधाई :

इस दौरान कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में चलाये जा रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण करने पर सभी देशवासियों को बधाई दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज रविवार को कहा कि, ''आज विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को 1 वर्ष पूर्ण हो गया है। पीएम के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान 'सबके प्रयास' के साथ आज दुनिया का सबसे सफल टीकाकरण अभियान है। मैं सभी स्वास्थ्य कर्मियों, वैज्ञानिकों व देशवासियों को बधाई देता हूं।''

भारत में 156 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं :

दरअसल, पूरा देश कोरोना महामारी के संक्रमण से जूझ रहा था। ऐसे में कोरोना को हराने के लिए देशभर में इस वायरस की वैक्‍सीन बनाई गई और बारी-बारी से सभी को कोरोना की वैक्‍सीन लग रही है। इस दौरान कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में देशवासियों ने भी अपना योगदान देकर एंव अपनी बारी आने पर टीका लगवाया है। अगर वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में अब तक कुल 1,56,76,15,454 डोज दी जा चुकी हैं। विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत भारत में अअब तक 156 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं, जिसमें से करीब 99 करोड़ टीके ग्रामीण क्षेत्रों में लगे हैं।

बता दें कि, देश में आतंक फैलाने वाले कोरोना वायरस के रोजाना ही बड़ी तादाद में मिल रहे नए केस रिकार्ड तोड़ रहे हैं। कोरोना वायरस के नए मामलों की रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से साझा की जाती है। आज सुबह जारी हुई ताजा रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में 2.71 लाख के पार नए मामले सामने आए हैं।

विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूर्ण
भारत में फिर लौटे कोरोना विस्फोट वाले दिन- एक नजर पिछले 24 घंटे के नए मामलों पर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com