भारत को आजादी के वास्तविक सार के प्रति जागृत होना चाहिए : ममता
भारत को आजादी के वास्तविक सार के प्रति जागृत होना चाहिए : ममताSocial Media

भारत को आजादी के वास्तविक सार के प्रति जागृत होना चाहिए : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दोहराया कि भारत को स्वतंत्रता के वास्तविक सार के प्रति जागृत करना चाहिए।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दोहराया कि भारत को स्वतंत्रता के वास्तविक सार के प्रति जागृत करना चाहिए। सुश्री बनर्जी ने कहा, “आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर भारत को स्वतंत्रता के वास्तविक सार के प्रति जागृत होना चाहिए। हमें अपने पूर्वजों की परिकल्पना पर खरा उतरना चाहिए और अपनी आने वाली पीढ़ियों की आकांक्षाओं को दिलो-दिमाग में रखना चाहिए।”

मुख्यमंत्री ने कहा,“ स्वतंत्रता के 75 साल पूरे हो गए है। आज हम अपने पूर्वजों के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं, जिनके कारण भारत को आजादी मिली और हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमें भारतीयों की पवित्र विरासत को संरक्षित रखना और अपने लोकतांत्रिक मूल्यों तथा लोगों के अधिकारों एवं गरिमा को बनाए रखना चाहिए। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई।” इससे पहले सुश्री बनर्जी ने मातृभूमि से “हमारे रिश्ते” को एकजुट रूप से मजबूत करने और इसकी रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “हमारे देश भारत के लोग की संस्कृति, परंपरा, भाषाओं, पोशाक और रीति-रिवाज अलग-अलग होते हैं लेकिन राष्ट्र के लिए हमारा प्यार हमें सूत्र में बांध रखता है।

भारत से हमारा पवित्र संबंध हमें एक दूसरे से जोड़ता है। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आइए, हम सब मिलकर मातृभूमि से अपने जुड़ाव को मजबूत करें और इसकी रक्षा करने का संकल्प लें।” सुश्री बनर्जी ने सभी को इस गौरवशाली राष्ट्र से जुड़ने के बारे में अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया। सुश्री बनर्जी ने कहा, “भारत एक ऐसा देश है जहां विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों के लोग शांतिपूर्वक सहअस्तित्व में रहते हैं, जहां भिन्नता के बावजूद विविधता में एकता दिखाई देती है। जहां मतभेदों के बावजूद विविधता में एकता है। जहां विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों के लोग शांतिपूर्वक और आपसी मेलजोल के साथ रहते हैं। भारत... जहां लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों के अधिकारों की रक्षा की जाती है। हाँ, यह है हमारा भारत।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com