भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे रूस

भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानि सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर आज रूस पहुंचे। उम्मीद है कि, इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा को लेकर और साझेदारी मामले में बात हो सकती है।
Indian Defense Minister Rajnath Singh reached Russia on three-day visit
Indian Defense Minister Rajnath Singh reached Russia on three-day visitSocial Media

राज एक्सप्रेस। जहां एक तरफ लद्दाख मामले में भारत और चाइना के बीच बढ़ रहे तनाव को लगातार कम करने के लिए दोनों देशों की कोशिश जारी है और बातचीत होती नजर आ रहा है। वहीं, भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानि सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर आज रूस पहुंचे। बताते चलें, हाल ही में भारतीय सेना द्वारा भारत सरकार से कुछ लड़ाकू विमानों की मांग की गई है। उम्मीद है कि, इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच इस मामले में बात हो सकती है।

दोनों देशों के बीच चर्चा का विषय :

बताते चलें, भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के तीन दिवसीय इस दौरे में दोनों देशों के बीच रक्षा को लेकर और साझेदारी को लेकर बातचीत हो सकती है। इसके अलावा उम्मीद है कि, भारत S-400 ट्रायम्फ एंटी मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी जल्द ही करने को लेकर रूस से बातचीत करें और रूस पर दबाव इसके लिए दवाब बनाए। बताते चलें, भारतीय रक्षा मंत्री का इस दौरे पर ऐसे समय में जा रहे है, जब भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव को लेकर 6 दिन पहले ही हिंसक झड़प हुई थी। गौरतलब है कि, 15 जून को भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में गलवान घाटी में 20 भारतीय जवान शहीद हुए है।

रक्षा मंत्री का ट्वीट :

भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस के इस तीन दिवसीय इस दौरे पर जाने से पहले अपने ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा,

तीन दिन की यात्रा पर मास्को के लिए रवाना हो रहा हूँ। रूस की यात्रा से मुझे भारत-रूस रक्षा और रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर बातचीत करने का अवसर मिलेगा। मैं मास्को में 75 वें विजय दिवस परेड में भी शामिल होऊंगा।

राजनाथ सिंह, भारतीय रक्षा मंत्री

रूस के रक्षा मंत्री से मुलाकात :

खबरों की मानें तो, कोरोना के प्रकोप के कारण S-400 डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी में रूस द्वारा दिसंबर 2021 तक देरी की गई है। वहीं भारत बीते साल ही रूस को इसी के चलते 40 हजार करोड़ रूपये का भुगतान किया था। उम्मीद है कि, राजनाथ रूस यात्रा में रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू से मुलाकात कर उन्हें चीन और भारत के तनाव की जानकारी दें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com