भारतीय नौसेना प्रमुख ने की ऑस्ट्रेलिया की यात्रा
भारतीय नौसेना प्रमुख ने की ऑस्ट्रेलिया की यात्राSocial Media

भारतीय नौसेना प्रमुख ने की ऑस्ट्रेलिया की यात्रा

भारत के नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.हरि कुमार तीन दिवसीय ऑस्ट्रेलिया यात्रा पर रहे और वहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया रक्षा नेताओं के साथ बैठक की।

नई दिल्ली। भारत के नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.हरि कुमार 26 से 28 सितंबर तक तीन दिवसीय ऑस्ट्रेलिया यात्रा पर रहे और वहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया रक्षा नेताओं के साथ बैठक की और द्विपक्षीय मामलों से जुड़े कई क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की। नौसेना प्रमुख का पदभार ग्रहण करने के बाद एडमिरल कुमार की यह पहली आधिकारिक यात्रा थी। इस यात्रा के दौरान उन्होंने नौसेना के प्रमुख वाइस एडमिरल मार्क हैमंड, राॅयल ऑस्ट्रेलियन नेवी (आरएएन) के वाइस एडमिरल डेविड जॉनस्टन, आस्ट्रेलियन सैन्य बलों के वाइस चीफ ग्रेग मोरिआर्टी, रक्षा सचिक एयर मार्शल रॉर्बट चिपमैन, रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स और एयर वाइस मार्शल माइक किचेर संयुक्त अभियानों के उप प्रमुख से मुलाकात की।

भारतीय नौसेना की ओर से जारी बयान में जानकारी दी गयी है कि इस दौरान कई द्विपक्षीय मुद्दों पर नेताओं के बीच मिलकर काम करने को लेकर सहमति बनी और उन्होंने इस ओर अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी। एमिरल आर हरि कुमार के साथ ऑस्ट्रेलिया में भारतीय राजदूत मनप्रीत वाेहरा ने नौसेना प्रमुख, आरएएन और ऑस्ट्रेलिया के बुद्धिजीवी लोगों से बात कर सामुद्रिक सहयोग अवसरों को विकसित करने को लेकर बात की और समझ विकसित करने का प्रयास किया। इस विचार विमर्श में तालमेल के स्तर को बढ़ाने और समुद्री क्षेत्र में चुनौतियों से बाहर आने के लिए प्रयासों पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया गया। सेना के बयान में कहा गया है कि नौसेना प्रमुख की इस यात्रा से मजबूत और लंबे समय से चले आ रहे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने में मदद मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com