जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा की तंगधार में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा की तंगधार में घुसपैठ की कोशिश नाकामSocial Media

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा की तंगधार में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने एक आतंकी को किया ढेर

खबर आई है कि, जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के तंगधार इलाके में आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सेना के जवानों ने उनकी साजिशों को नाकाम कर दिया।

हाइलाइट्स-

  • जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्यवाही

  • कुपवाड़ा की तंगधार में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

  • जवानों की गोलीबारी में मारा गया एक आतंकवादी

  • मामले में सर्च ऑपरेशन जारी है

जम्मू-कश्मीर, भारत। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। खबर आई है कि, जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के तंगधार इलाके में आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सेना के जवानों ने ऐसा नहीं होने दिया। वहीं इस दौरान सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, आज शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा की तंगधार में कुछ आतंकवादियों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ का प्रयास किया, परंतु सतर्क भारतीय जवानों ने न सिर्फ उनकी साजिशों को नाकाम कर दिया। इसके साथ ही जवाबी कार्रवाई में सेना ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकी की अभी पहचान संभव नहीं हो पाई है। हालांकि सेना ने सीमा पर अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी रखा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, आज सीमा पार पाकिस्तान से कुछ आतंकवादी जब भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे, तो वहां तैनात सेना के जवानों ने उन्हें देख लिया। पहले तो आतंकवादियों को चेतावनी दी गई, लेकिन जब उन्होंने जंगलों की तरफ जाने का प्रयास किया तो जवानों की गोलीबारी से एक आतंकी मारा गया। आतंकवादी के मारे जाने के बाद अन्य आतंकवादी वापस पाकिस्तान सीमा की ओर भाग गए। सेना ने पहले ही सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है।

सेना ने बताया:

इस मामले पर बात करते हुए सेना ने बताया कि, "कुपवाड़ा जिले की तंगधार में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई और एक आतंकवादी को मार गिराया गया।" हालांकि, इस मामले में ये साफ नहीं हो पाया है कि, कुल कितने आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना के मुताबिक, पिछले कुछ महीने में घुसपैठ की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लग चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com