सुरक्षा एजेंसियों का एक्शन- लश्कर के 2 आतंकियों को घेरा
सुरक्षा एजेंसियों का एक्शन- लश्कर के 2 आतंकियों को घेराSocial Media

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में 3 अफसरों की शहादत के बाद सुरक्षा एजेंसियों का एक्शन- लश्कर के 2 आतंकियों को घेरा

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा एजेंसियां कॉम्बिंंग कर रही हैं, पूरे इलाके में स्पेशल फोर्स की तैनाती कर दी गई है। साथ ही लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को घेर लिया है।

जम्मू-कश्मीर, भारत। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों का साजिशों को अंजाम देकर सेना के दो अधिकारियों और एक पुलिस उपाधीक्षक की हत्या कर दी है। उनकी शहादत के बाद सुरक्षा बलों ने बदला लेने अनंतनाग जिले में सुरक्षा एजेंसियां लगातार कॉम्बिंंग कर रही हैं, पूरे इलाके में स्पेशल फोर्स की तैनाती कर दी गई है। साथ ही लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को घेर लिया है।

जंगल में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया :

इस बारे में जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से जानकारी देते हुए यह बताया गया है कि, सुरक्षा बलों ने तीन अधिकारियों की हत्या में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बुधवार को कोकेरनाग के गडोले के जंगल में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट की अटूट वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि, जिन्होंने इस चल रहे ऑपरेशन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दे दी। हमारी सेनाएं अटल संकल्प के साथ डटी हुई हैं और उन्होंने उजैर खान सहित लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को घेर लिया है।

तो वहीं, अनंतनाग मुठभेड़ पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन का बयान भी आया है। जिसमें उन्‍होंने कहा, "हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। इसका करारा जवाब मिलेगा। पहले भी पाकिस्तान को करारा जवाब मिला है। जो आतंकी इसमें शामिल हैं वे मौत के घाट उतारे जाएंगे। हमारे जवानों की शहादत पर देश दुखी है, पूरा देश उनके परिवार के साथ है। उनका बदला जरूर लिया जाएगा। पाकिस्तानी आकाओं के कहने पर जिस प्रकार की हरकत आतंकियों ने की है उसकी कोई माफी नहीं है। हम किसी भी परिस्थिति में इन्हें क्षमा नहीं करेंगे।"

यह दुःखद घड़ी है और पूरा देश शहीद हुए जवानों के परिवार वालो के साथ संवेदना रखता है। वह उनके साथ खड़ा है, जो लोग आज भी इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं उनको बाहर आना चाहिए, इस तरह की मानसिकता से निकलना चाहिए।

जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेता तरुण चुघ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com