सोपोर में लश्कर का हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार
सोपोर में लश्कर का हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तारSocial Media

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, सोपोर में लश्कर का हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के सोपोर (Sopore) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें, यहां एक और लश्कर के आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद किए गए।

जम्मू कश्मीर, भारत। सुरक्षाबलों को जम्मू कश्मीर के सोपोर थाना क्षेत्र के सोपोर-कुपवाड़ा (Sopore-Kupwara) जिले में एक बड़ी सफलता मिली है। बता दें, सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के सोपोर उप-जिला में लश्कर-ए-तैयबा के एक 'हाइब्रिड' आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्टल, मैग्जीन और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया है कि, यह गिरफ्तारी शुक्रवार की रात शंगरगुंड सोपोर में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा स्थापित एक संयुक्त चौकी पर की गई है।

पुलिस के अनुसार, सोपोर थाना क्षेत्र में कुपवाड़ा रोड पर साकिब सलीम दार नाम का हाईब्रिड आंतकी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास अवैध हथियार मौजूद थे, वह लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य भी है। उसे गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्वाई की जा रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ''तलाशी के दौरान रात लगभग 9.40 बजे गाँव चेक ब्राठ लिंक रोड से आने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध हरकत देखी गई और बाद में उसे रुकने के लिए कहा गया, लेकिन वह वहां से भागने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली। सुरक्षा बलों के जवानों ने हालांकि बड़ी चतुराई से उसे पकड़ लिया, उसकी निजी तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और पिस्तौल की आठ कारतूस बरामद की गईं है। उसके पास से हथियार मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसकी पहचान मुमकक बटपोरा निवासी साकिब शकील दार के रूप में की है वह वर्तमान में चेकी ब्रथ सोपोर में रह रहा था।

पुलिस ने इस बारे में कहा, "प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार व्यक्ति प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हाइब्रिड आतंकवादी के रूप में काम कर रहा था और सुरक्षा बलों तथा नागरिकों पर हमले करने के लिए लगातार मौके की तलाश में था।"

पुलिस ने कहा कि, इस संबंध में सोपोर थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com