खड़ी ढलान से 250 मीटर नीचे खाई में गिरी बस
खड़ी ढलान से 250 मीटर नीचे खाई में गिरी बस Raj Expess

डोडा के असार क्षेत्र में दर्दनाक हादसा- खड़ी ढलान से 250 मीटर नीचे खाई में गिरी बस, 36 लोगों की मौत

जम्‍मू कश्‍मीर के डोडा में भीषण हादसा। असार क्षेत्र में एक बस खाई में गिर गई, हादसे में 36 लोगों की मृत्यु हो गई है।

हाइलाइट्स :

  • जम्‍मू कश्‍मीर में डोडा के असार क्षेत्र में बस दुर्घटना

  • ढलान से 250 मीटर नीचे खाई में गिरी बस

  • बस हादसे के 36 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है कि, यहां डोडा में भीषण हादसा हुआ है। दरअसल, डोडा के असार क्षेत्र में एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई है।

खड़ी ढलान से खाई में गिरी बस :

बताया जा रहा है कि, बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी, तभी यह बस डोडा के असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास एक खड़ी ढलान से 250 मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। तभी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्‍थल पर घायलों को निकालने का काम बड़े स्तर पर जारी है।

बस में कितने लोग सवार थे, फिलहाल इस बारे में अभी पता नहीं चला है। 36 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से सामने आ रही जानकारी के अनुसार,बचाव अभियान जारी है। इस दौरान पुलिस और बचाव दल सहित स्थानीय अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने और त्रासदी का आंकलन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

पुलिस नियंत्रण कक्ष डोडा के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “एक यात्री बस, किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी, डोडा जिले के असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास सड़क से उतरकर 250 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई, कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com