कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़RE

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले से सामने आई है। बता दें, जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

हाइलाइट्स-

  • जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़।

  • मुठभेड़ में करीब 10 मिनट तक चली गोलियां।

  • सुरक्षा बलों की 34 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान।

कुलगाम, जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर से आए दिन सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आती रहती है। ताजा मामला जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले से सामने आई है। बता दें, जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बुधवार रात से ये मुठभेड़ शुरू हुई, जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने मोर्चा संभाल रखा है।

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। जम्मू कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ द्वारा आतंकियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। बता दें, आतंकियों और सुरक्षबलों के बीच एनकाउंटर कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में जारी है। इसकी जानकारी जम्मू कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये दी है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी जानकारी:

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि, "कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। आतंकियों के खिलाफ कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने मोर्चा संभाल रखा है। इस बाबत अभी और जानकारी का इंतजार है।"

वहीं, इस मामले से जुड़े एक अधिकारियों ने बताया कि, तीन स्थानीय आतंकियों के गांव में छिपे होने की सूचना पर सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर पुलिस ने बुधवार को सूर्यास्त के बाद तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षाबल तलाशी लेते हुए जैसे ही गांव में आगे बढ़ते तो एक बाग के साथ सटे मकान में छिपे आतंकियों ने उनपर अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com