Puncch में आतंकवादियों के लिए काम करने वाला Headmaster गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के Puncch से आतंकवादियों की मदद करने वाले Headmaster के पास से पाकिस्तान में बनी पिस्टल और चीनी ग्रेनेड बरामद हुए हैं।
Puncch में आतंकवादियों के लिए काम करने वाला Headmaster गिरफ्तार
Puncch में आतंकवादियों के लिए काम करने वाला Headmaster गिरफ्तारRaj express
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

  • आगामी लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी की थी सुरक्षबलों को आशंका।

  • आतंकवादियों को पैसे, रहने की सुविधा और अन्य सेवाएं देता था हेडमास्टर।

Security Forces Arrested Headmaster in J&K: पुंछ, जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर (J&K) के Puncch में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को सहायता देने वाले एक Headmaster को रविवार (21 अप्रैल) गिरफ्तार कर लिया है। हेडमास्टर के पास से पाकिस्तान में बनी पिस्टल और दो चीनी ग्रेनेड बरामद हुए हैं। यह हेडमास्टर OGW के तौर पर काम करता था। OGW, Over Ground Workers भारतीय सेना द्वारा दिया गया टाइटल है, जो उन लोगों के लिए इस्तेमाल होता है, जो आतंकवादियों को पैसे, ठहरने की जगह और तकनीकी रूप से काम करने में मदद करते हैं। गिरफ्तार किया गया हेडमास्टर भी आतंकियों का ऐसा ही एक असेट था। हेडमास्टर की पहचान कमरुद्दीन नाम के एक शख्स के रूप में हुई है।

कमरुद्दीन को सेक्टर 6 की 39 RR, जम्मू कश्मीर पुलिस और SOG पुंछ ने हरि बुद्धा में एक ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए पकड़ा है। पुंछ पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। 

चुनावों में खलल डाल सकता था

सुरक्षाबलों द्वारा माना जा रहा है, कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति जम्मू कश्मीर में होने वाले लोकसभा चुनाव में खलल डालने की प्लानिंग में शामिल था। उसके पास से बरामद हुए हथियार इस योजना के लिए इस्तेमाल में लाए जाने की संभावना पुलिस ने जताई है। साथ ही Headmaster की गिरफ्तारी के बाद भी अभी इलाके में और खोजबीन जारी है।

घाटी में हलचल बढ़ी

बीते दिनों कश्मीर घाटी में सेना और आतंकियों की हलचल में तेजी देखने को मिली है। पिछले महीने ही आर्मी और पुलिस के साझा ऑपरेशन में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से भी पिस्टल और हैंड ग्रेनेड सहित IED विस्फोट का सामान भी बरामद हुआ था। इसके अलावा सेना लगातार जम्मू कश्मीर में आतंकी घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करती आ रही है। आने वाले लोकसभा चुनावों के कारण घाटी में सेना और पुलिस ने सुरक्षा का पूरा मोर्चा संभाला हुआ है। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com