जम्मू कश्मीर में INDIA गठबंधन : कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर लड़ेंगे चुनाव

Lok Sabha Election 2024 : INDIA गठबंधन के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की।
जम्मू कश्मीर - लद्दाख में INDIA गठबंधन तय
जम्मू कश्मीर - लद्दाख में INDIA गठबंधन तयRaj Express

हाइलाइट्स :

  • जम्मू कश्मीर में 5 चरण में मतदान होगा।

  • INDIA गठबंधन से बाहर PDP

Lok Sabha Election 2024 : जम्मू कश्मीर। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए INDIA गठबंधन के तहत कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है। दोनों पार्टियां तीन - तीन सीट पर चुनाव लड़ेंगी। इनमें लद्दाख की एक सीट भी शामिल है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मिलकर गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की घोषणा की। बता दें कि, जम्मू कश्मीर की पांच लोकसभा सीट पर पांच चरण में चुनाव होंगे।

सीट बंटवारे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, "नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है। इसके तहत पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य की छह सीटें जिनमें केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की सीट भी शामिल है पर दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी। हम सभी छह उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।"

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, "नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 3-3 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस उधमपुर, जम्मू और लद्दाख में लड़ेगी और नेशनल कॉन्फ्रेंस अनंतनाग, श्रीनगर और बारामूला से अपने उम्मीदवार उतारेगी।

पीडीपी को सीट बंटवारे से बाहर किए जाने पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, "हमारे पास अधिकतम छह सीटें थीं, जिनमें से तीन सीटें पहले से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के पास थीं। राजनीतिक लेन-देन की जगह बहुत सीमित थी लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया था कि, हम विधानसभा चुनावों में सीटें साझा करने का विकल्प खुला रखेंगे।"

जम्मू कश्मीर और लद्दाख में वोटिंग की तारीख :

जम्मू कश्मीर में 5 चरण में मतदान होगा। सबसे पहले 19 अप्रैल को उधमपुर सीट पर वोटिंग होगी। इसके बाद 26 अप्रैल को जम्मू, अनंतनाग - राजौरी में 7 मई वहीं श्रीनगर में 13 मई को वोटिंग होगी। बारामूला और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 20 मई को वोटिंग होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com