पुलिस हिरासत से फरार दो आतंकी गिरफ्तार
पुलिस हिरासत से फरार दो आतंकी गिरफ्तारSocial Media

जम्मू कश्मीर : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हिरासत से फरार दोनो आतंकी गिरफ्तार

दोनों आतंकियों की पहचान बारामूला निवासी मारूफ नजीर सोलेह और शाहिद शौकत बाला के रूप में की गई है। दोनों को पुराने शहर बारामूला से गिरफ्तार किया गया।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस हिरासत से बुधवार तड़के फरार हुए दो आतंकियों को आज शाम गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होंने कहा कि दोनों आतंकियों की पहचान बारामूला निवासी मारूफ नजीर सोलेह और शाहिद शौकत बाला के रूप में की गई है। दोनों को पुराने शहर बारामूला से गिरफ्तार किया गया।

बारामुला पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किया और तकनीक का उपयोग कर कड़ी मेहनत से दोनों आरोपियों को आज शाम पुराने बारामूला शहर से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को फिलहाल बारामूला पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया है और आगे की जांच चल रही है।

पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकी उस समय भागने में सफल हो गए, जब उन्हें बारामूला पुलिस स्टेशन लाया जा रहा था। लश्कर-ए-तैयबा के दोनों आतंकियों को डिस्ट्रिक्ट जेल बारामूला से पूछताछ के लिए बारामुला पुलिस स्टेशन लाया जा रहा था। रास्ते में दोनों आतंकी पुलिस जवानों को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश में उत्तरी कश्मीर में अलर्ट जारी किया और सुरक्षा बलों ने उनका पता लगाने के लिए बारामूला और उसके आसपास कई अभियान चलाए। दोनों आतंकियों के भागने के तुरंत बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

दोनों आरोपियों को 17 मई, 2022 को बारामूला में कड़ी सुरक्षा वाले क्षेत्र में एक शराब की दुकान पर ग्रेनेड से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए थे।

आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, मोर्टार बम बरामद

उधर, बनिहाल में सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के ऊंचाई वाले इलाके में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर मोर्टार बम समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। रामबन मुख्यालय के पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार ने बनिहाल में बताया कि जमालवां जंगल में मंगलवार शाम सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान ठिकाने का पता चला। उन्होंने बताया कि तलाशी दलों ने 52 एमएम के मोर्टार बम के अलावा चार डेटोनेटर, कॉर्डटेक्स वायर (डेटोनेटिंग कॉर्ड), एके राइफल की पांच मैगजीन, दो पिस्टल मैगजीन, एलएमजी गोला बारूद बेल्ट बॉक्स, 292 कारतूस और कई अन्य संबंधित सामग्रियां बरामद की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com