शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को गोली मारकर की हत्या
शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को गोली मारकर की हत्याSocial Media

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित की गोली मारकर की हत्या, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर आतंकियों ने एक बार फिर टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम दिया है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां (Shopian) में आतंकियों ने एक नागरिक को गोली मार दी।

शोपियां, भारत। जम्मू-कश्मीर से आतंकियों ने एक बार टारगेट किलिंग को अंजाम देना शुरू कर दिया है। ताजा मामला शोपियां जिले से सामने आया है। यहां आतंकियों ने एक नागरिक को गोली मार दी। गोली लगने के बाद कश्मीरी पंडित को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। उनको कई गोलियां लगी थीं।

जानकारी के अनुसार, आतंकी हमले में कश्मीरी पंडित को गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें शोपियां के जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कही यह बात:

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने इस बारे में कहा कि, "आतंकवादियों ने पूरन कृष्ण भट(अल्पसंख्यक) नाम के व्यक्ति पर गोली चलाई थी। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। तलाश जारी है।"

अधिकारियों ने बताया:

वहीं, अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, "पूरन कृष्ण पर दक्षिण कश्मीर जिले के चौधरी गुंड इलाके में उनके आवास के निकट हमला किया गया। उन्होंने बताया कि, जख्मी कृष्ण को शोपियां अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।"

कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन:

आपको बता दें कि, इस मामले को लेकर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर हत्यारों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सूत्रों ने कहा कि, वारदात में दो से तीन आतंकियों के होने का अंदेशा है।

वहीं, जम्मू में प्रवासी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने शोपियां में आतंकवादियों द्वारा पूरन कृष्ण भट की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया।

पहले भी आ चुकी है ऐसी घटना:

बताते चलें कि, इससे पहले अगस्त में आतंकियों ने कश्मीर के शोपियां जिले में एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उनके भाई को घायल कर दिया था। पीड़िता के भाई को भी अस्पताल ले जाया गया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुनील कुमार भट्ट के रूप में हुई है। जिसके बाद हमलावरों को दबोचने के लिए इलाके की घेराबंदी भी की गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com