तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सर्च पार्टी पर ग्रेनेड फेंके
तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सर्च पार्टी पर ग्रेनेड फेंकेSocial Media

शोपियां में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंक फरार हुए आतंकी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले बढ़ते जा रहे हैं। शोपियां में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सर्च पार्टी पर ग्रेनेड फेंके। हालांकि, हमले में किसी के हतात होने की कोई सूचना नहीं है।

जम्मू कश्मीर, भारत। इन दिनों जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमले बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमले की जानकारी सामने आई थी। वहीं, यहां एक बार फिर सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमले की खबर सामने आई है। खबर है कि, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने खुद को बचाते हुए अपने लिए जवाबी फायर किया, लेकिन आतंकी भागने में कामयाब रहे।

हथियार और गोला-बारूद हुए बरामद:

मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने शोपियां के कुटपोरा में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने सर्च पार्टी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। अंधेरे के कारण आतंकवादी भाग निकले। पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक घर के अंदर एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

पुलिस ने बताया:

पुलिस ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, सुरक्षा बलों ने शोपियां के कुटपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मंगलवार देर रात उस इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि, इसी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंके और गोलीबारी की, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।

उन्होंने बताया कि, सुरक्षाबलों ने एक घर के अंदर ठिकाने का भी भांडाफोड़ किया है, जहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किेए गए हैं।

बताते चलें कि, आतंकवादियों ने शोपियां में हमले तेज कर दिए हैं। इससे पहले, आतंकियों ने जिले में सोमवार शाम को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक बंकर पर भी ग्रेनेड फेंका था, हालांकि विस्फोट से कोई नुकसान नहीं हुआ। आतंकियों ने अलग-अलग जगहों पर दो ग्रेनेड हमले किए थे। इस हमले में एक पुलिसकर्मी समेत दो घायल हो गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com