जम्मू कश्मीर: आतंकवादियों ने कुलगाम में एक बैंक कर्मचारी पर की गोलीबारी

जम्मू कश्मीर में आज आतंकवादियों ने फिर एक हत्या की घटना को अंजाम दिया है, इस दौरान कुलगाम में एक बैंक कर्मचारी पर की गोलीबारी।
आतंकवादियों ने कुलगाम में एक बैंक कर्मचारी पर की गोलीबारी
आतंकवादियों ने कुलगाम में एक बैंक कर्मचारी पर की गोलीबारी Social Media

जम्मू कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के विभिन्न इलाकों में आतंकवादी कुछ ना कुछ साजिशों को अंजाम देकर घाटी का माहौल खराब करने की फिराक में रहते हैं, जिसके चलते इलाकों में अशांति का माहौल बन जाता है। इस बीच आज गुरुवार को कुलगाम जिले में एक बार फिर आतंकियों द्वारा बैंक कर्मचारी पर गोलीबारी की।

टारगेट किलिंग का एक और मामला :

दरअसल, कश्मीर घाटी में लक्षित हत्याओं का सिलसिला जारी है। आज फिर टारगेट किलिंग का एक और मामला सामने आया। इस दौरान आतंकियों ने एक बैंक अधिकारी को निशाना बनाते हुए फायरिंग की है। गोली लगने के कारण बैंक मैनेजर घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस बारे में कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, "आतंकवादियों ने कुलगाम ज़िले के अरेह मोहनपोरा में इलाकाई देहाती बैंक में एक बैंक कर्मचारी (प्रबंधक) पर गोलीबारी की। इस आतंकी घटना में उन्हें गोली लगने से गंभीर चोटें आई हैं। वे हनुमानगढ़ राजस्थान के रहने वाले हैं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।"

तो वहीं, आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि, इलाकाही देहाती बैंक के एक बैंक मैनेजर को आतंकवादियों ने उस समय गोली मार दी, जब वह कुलगाम में आरेह मोहनपोरा शाखा में ड्यूटी पर था।बैंक मैनेजर की पहचान राजस्थान के विजय कुमार के रूप में हुई है।

बता दें कि, इससे पहले मंगलवार को आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के कुलगाम में गोपालपोरा इलाके में स्थित एक हाई स्कूल की महिला शिक्षिका पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी, जिसमें महिला शिक्षिका घायल हो गई थी, और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला शिक्षिका का नाम रजनी पत्नी राजकुमार है, जो सांबा की रहने वाली थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com