Earthquake In JK: जम्मू-कश्मीर में एक ही घंटे में आया दो बार भूकंप
Earthquake In JK: जम्मू-कश्मीर में एक ही घंटे में आया दो बार भूकंपSocial Media

Earthquake In JK: जम्मू-कश्मीर में एक ही घंटे में आया दो बार भूकंप, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

Earthquake In Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में बुधवार देर रात एक के बाद एक भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। जिसके बाद यहां दशहत का माहौल बना हुआ है।

Earthquake In JK: जम्मू कश्मीर में बुधवार देर रात एक के बाद एक भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। खबरों के अनुसार, जम्मू कश्मीर के कटरा से 62 किलोमीटर दूर 48 मिनट के अंतर पर 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसके बाद यहां दशहत का माहौल बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन बुधवार रात 11 बजकर 4 मिनट पर पहला भूकंप का झटका महसूस हुआ। इसके 48 मिनट बाद दूसरा झटका 11:52 मिनट पर महसूस किया गया। पहले आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई, वहीं दूसरे झटके की तीव्रता 3.2 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे था। भले ही इन भूकंप के झटकों की तीव्रता ज्यादा नहीं थी, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि, ये किसी बड़े खतरे का संकेत हो सकता है।

46 घंटे में 9 बार आए भूकंप के झटके:

जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर में दो-तीन दिन से लगातार भूकंप आ रहे हैं, जिसके कारण लोगों में दहशत फैली हुई है। पिछले दो दिनों के अंदर राज्य में कुल 9 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। हालांकि, भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।

मंगलवार को 6 बार भूकंप झटके महसूस किए गए:

बताते चलें कि, जम्मू कश्मीर में इससे पहले मंगलवार को 6 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसमें तीन झटकों का केंद्र उधमपुर, तीन का डोडा जिला, जबकि भूकंप के एक झटके का केंद्र किश्तवाड़ जिले में था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.6 से 3.9 तक मापी गई। इससे पहले जम्मू कश्मीर में सोमवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप की स्थिति में क्या करें, क्या न करें

  • भूकंप आने पर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।

  • भूकंप के झटके महसूस बंद होने तक बाहर ही रहें।

  • यदि आप गाड़ी चला रहे हो तो गाड़ी को रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें।

  • पुल या सड़क पर जाने से बचें।

  • भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।

  • यदि आप घर से बाहर नहीं निकल सकते तो, घर के किसी कोने में चले जाएं।

  • घर में कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें।

  • भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com