JEE Main Exam 2021: कोरोना की डरावनी लहर देख अब JEE मेन के एग्‍जाम पर रोक

JEE Main Exam 2021: कोरोना संकटकाल में आगामी परीक्षाओं को कराना संभव न होने पर JEE मेन 2021 की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब नई तारीख तय कर उसका 15 दिन पहले ऐलान किया जाएगा।
JEE Main Exam 2021: कोरोना की डरावनी लहर देख अब JEE मेन के एग्‍जाम पर रोक
JEE Main Exam 2021: कोरोना की डरावनी लहर देख अब JEE मेन के एग्‍जाम पर रोकSocial Media

JEE Main Exam 2021: देशभर में एक बार फिर महामारी कोराना त्राहि-त्राहि मचा रहा है, जिससे कई राज्‍यों के हालात खराब होने के चलते लॉकडाउन व वीकेंड कर्फ्यू की जद में है और इस साल भी कोरोना संकटकाल में आगामी परीक्षाओं को कराना संभव न होने पर परीक्षाएं स्थगित हो रही हैं। अब महामारी कोरोना की डरावनी लहर देख JEE मेन 2021 की परीक्षा स्थगित हो गई है।

जेईई मेन 2021 (अप्रैल) परीक्षा स्थगित :

जी हां, हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर ये खबर सामने आई है कि, ''कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए JEE (मेन) की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख की घोषणा परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी।'' इस बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने खुद एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- कोरोना की स्थिति को देखते हुए मैंने जेईई मेन 2021 (अप्रैल) परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है। छात्रों की सुरक्षा और उनका करियर हमारी पहली प्राथमिकता है।

कब होने थे JEE के एग्‍जाम :

जानकारी के लिए बताते चलें कि, JEE मेन 2021 की परीक्षा आगामी तारीखों 27, 28 और 30 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब जेईई मेन 2021 की परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन एग्जाम को चार सेशन में आयोजित कर रही है। दो सेशन एजेंसी की ओर से पूरे किए जा चुके हैं।

  • पहला सेशन 23-26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया गया था।

  • दूसरा सेशन 16-18 मार्च 2021 तक आयोजित किया गया था।

  • पहले सेशन में कुल 620978 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

  • दूसरे सेशन में 556248 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

बीते साल 2020 में भी कोरोना के कहर के चलते परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो पाई थी और इस साल 2021 में भी कोरोना महामारी के कारण एग्‍जाम की समय सीमा में बदलाव कर स्‍थगित किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com