ED Raid Amba Prasad : दूसरे दिन ED की रेड जारी, अंबा प्रसाद बोलीं BJP प्रेशर पॉलिटिक्स कर रही

ED Raid Amba Prasad : प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी हज़ारीबाग़ में अंबा प्रसाद के पुराने आवास पर जाँच करने पहुंचे हैं।
ED Raid Amba Prasad
ED Raid Amba PrasadRaj Express

हाइलाइट्स :

  • अंबा प्रसाद ने बीजेपी पर लगाया आरोप।

  • पिछले दिनों 18 घंटे चली थी ईडी की रेड।

ED Raid Amba Prasad : झारखंड। कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के घर दूसरे दिन ईडी की रेड जारी है बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी हज़ारीबाग़ में अंबा प्रसाद के पुराने आवास पर जाँच करने पहुंचे हैं। मंगलवार को अंबा प्रसाद से जुड़े करीब 17 ठिकानों पर जांच की गई थी जो करीब 18 घंटे चली थी। देर रात ईडी की टीम अंबा प्रसाद के आवास से कई दस्तावेज और साबुत लेकर निकली थी। ईडी की रेड पर अंबा प्रसाद का कहना है कि, भाजपा उन पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है। चुनाव लड़ने के लिए उन्हें टिकट ऑफर किया गया था जब उन्होंने मना कर दिया तो उनके खिलाफ ईडी को लगाया गया है।

कांग्रेस नेता अंबा प्रसाद ने कहा कि, "मुझे भाजपा की ओर से हज़ारीबाग़ से सांसद टिकट की पेशकश की गई थी, जिसे मैंने अस्वीकार कर दिया। भाजपा पक्ष के कुछ लोगों ने मुझ पर दबाव डाला। हम कांग्रेस पार्टी से हैं, और हमने लगातार बड़कागांव सीट जीती है। हजारीबाग के उस क्षेत्र में हम लोग बहुत मजबूत हैं। यह मेरे इनकार का नतीजा है और आज (मंगलवार) मुझे दिन भर प्रताड़ित किया गया।"

कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद की मां निर्मला देवी ने कहा कि, 'लोकसभा चुनाव से पहले उनकी बेटी का मनोबल तोड़ने के लिए ईडी ने उनके परिसरों पर छापेमारी की। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत झारखंड कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनसे कथित तौर पर जुड़े कुछ अन्य लोगों के खिलाफ तलाशी ली। पूर्व विधायक देवी ने अपने हजारीबाग आवास के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी अंबा प्रसाद रांची में हैं जबकि उनके दामाद दिल्ली में हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com