भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा लोकायुक्त के समक्ष हुए पेश
भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा लोकायुक्त के समक्ष हुए पेश Social Media

Karnataka Bribery Case: भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा लोकायुक्त में हुए हाजिर

Karnataka Bribery Case: भाजपा विधायक विरुपाक्षप्पा मदल को आज यानि बुधवार को लोकायुक्त के सामने पेश किया गया हैं।

Karnataka Bribery Case: कर्नाटक लोकायुक्त ने पुलिस टेंडर घोटाले में कथित रिश्वत मामले में भाजपा विधायक विरुपाक्षप्पा मदल को बुधवार को लोकायुक्त कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचे हैं। लोकायुक्त कार्यालय ने उन्हें 48 घंटे में हाजिर होने का समनं जारी किया था।

पूछताछ के लिए हुए पेश :

मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक की लोकायुक्त पुलिस टेंडर घोटाले में कथित रिश्वत मामले में भाजपा विधायक विरुपाक्षप्पा मदल को आज बेंगलुरू में लोकाययुक्त के सामने पेश किया गया हैं। आरोपी भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा को आज लोकायुक्त अधिकारियों के सामने पूछताछ के लिए पेश किया गया हैं, क्योंकि अदालत द्वारा दी गई 48 घंटे की समय सीमा समाप्त हो जाएगी।

बता दें, यह मामला 17 मार्च को कर्नाटक उच्च न्यायालय के सामने आ रहा है और लोकायुक्त भी जमानत खारिज करने के लिए अदालत के समक्ष दस्तावेज, सबूत और दलीलें मजबूती से पेश करने की तैयारी कर रहे हैं।

यह हैं मामला

मदल विरुपक्षप्पा के बेटे, प्रशथ मदल को सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) को कच्चे माल की खरीद के लिए कथित रूप से 40 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। आरोपी विधायक केएसडीएल के अध्यक्ष थे और उनका बेटा कथित रूप से अपने पिता की ओर से रिश्वत ले रहा था। अधिकारियों ने आरोपी भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा और उनके बेटे प्रशांत मदल के आवासों से 8.12 करोड़ रुपये, 1.6 किलोग्राम सोना जब्त किया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

कर्नाटक हाई कोर्ट ने मंगलवार को मदल विरुपाक्षप्पा को अंतरिम जमानत दे दी थी। न्यायमूर्ति के नटराजन की अध्यक्षता वाली एकल पीठ ने अंतरिम अग्रिम जमानत देने के बाद आरोपी विधायक को आदेश के 48 घंटे के भीतर जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया। जिसके तहत आज मदल विरुपाक्षप्पा को लोकायुक्त के सामने पेश किया गया हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com