ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने केजरीवाल सरकार ने तैयार की योजना
ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने केजरीवाल सरकार ने तैयार की योजना Twitter

दिल्ली की 77 सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने केजरीवाल सरकार ने तैयार की योजना

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक नई योजना तैयार की है। इस योजना के तहत 77 सड़कों को शामिल किया गया है।

द‍िल्‍ली, भारत। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में समस्या के दो ही सबसे बड़े कारण है। इनमें से पहला है ट्रेफ‍िक जाम और दूसरा पॉल्यूशन है। हालांकि, राजधानी में अब दिल्लीवासियों को एक समस्या यानी ट्रैफिक जाम से कुछ छुटकारा मिलेगा क्योंकि, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इस मामले में एक नई योजना तैयार की है। इस योजना के तहत 77 सड़कों को शामिल किया गया है।

केजरीवाल सरकार ने तैयार की योजना :

दरअसल, दिल्ली की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक समस्या ट्रैफिक जाम की ही है। इससे निपटने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार कोई न कोई उपाय निकालती रहती है। वहीं, अब द‍िल्‍ली की 77 सड़कों को ट्रेफ‍िक जाम से बचाने और लोगों को राहत देने एक लिए दिल्ली सरकार ने एक योजना तैयार की है। इस योजना के तहत द‍िल्‍ली सरकार ने इन प्‍वाइंट पर चिन्हित 77 ट्रैफिक हॉटस्पॉट लगाने की तैयारी की है। इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया और विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद ये फैसला किया है। इस फैसले के अनुसार, दिल्ली को जल्द से जल्द जाम की समस्या का हल मिलेगा।

दिल्ली CM ने दी जानकारी :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "राजधानीवासियों को ट्रैफ़कि जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर भर में चिन्हित 77 ट्रैफिक हॉटस्पॉट को जाम मुक्त बनाएगी। दिल्ली सरकार शहर भर में चिन्हित 77 ट्रैफिक हॉटस्पॉट को जाम मुक्त बनाएगी। दिल्लीवासियों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए हम सड़कों को नया स्वरूप देंगे और बड़े पैमाने पर फ्लाईओवर, अंडरपास और फुट-ओवर ब्रिज का निर्माण करेंगे। इन प्रोजेक्ट्स को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। सबसे पहले, अधिक ट्रैफिक दबाव वाले एरिया को जाम मुक्त किया जाएगा। हम उम्मीद करते हैं कि यह पहल दिल्ली को भारत व पूरी दुनिया के सबसे अच्छा रहने योग्य शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। इस परियोजना के तहत आउटर रिंग रोड, नजफगढ़ रोड, वजीराबाद रोड, रोहतक रोड, आनंद विहार-अप्सरा रोड समेत चिंहित सभी कॉरिडोर में सुधार होने से लाखों लोगों को फायदा मिलेगा।''

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, "हमने दिल्ली को पूरी तरह से ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए अभूतपूर्व परियोजनाएं शुरू की हैं। दिल्ली सरकार ने पूरी दिल्ली में 77 कॉरिडोर की पहचान की है। इन कॉरिडोर से ट्रैफिक की भीड़ को कम करने के लिए हम सड़कों को चौड़ा करने और नया स्वरूप देने के साथ-साथ कई नए फ्लाईओवर, अंडरपास और फुट-ओवर ब्रिज का निर्माण करेंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com