केजरीवाल सरकार ने निशुल्क राशन देने की योजना की अवधि बढ़ाई, स्मार्ट शहरी खेती पहल को दी मंजूरी

दिल्ली में चलाई जा रही योजनाओं में एक निशुल्क राशन देने की योजना भी है। केजरीवाल सरकार ने इस योजना से जुड़ा एक बड़ा फैसला लेते हुए बड़ा ऐलान किया है। साथ ही स्मार्ट शहरी खेती पहल को भी मंजूरी दे दी है।
केजरीवाल सरकार ने निशुल्क राशन देने की योजना की अवधि बढ़ाई
केजरीवाल सरकार ने निशुल्क राशन देने की योजना की अवधि बढ़ाईSocial Media

दिल्ली, भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान की हुई है। दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री बस, निशुल्क राशन, बिजली योजना इसी तरह की कई सेवाएं है, जिनका लाभ दिल्ली के लोग भरपूर उठा रहे है। इन्हीं योजनाओं में एक निशुल्क राशन देने की योजना भी है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इस योजना से जुड़ा एक बड़ा फैसला लेते हुए बड़ा ऐलान किया है।

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला :

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्लीवासियों के लिए राहत भरा ऐलान करते हुए निशुल्क राशन देने की योजना की अवधि को बढ़ाकर 30 सितंबर 2022 करने का ऐलान किया है। बता दें, अवधि बढ़ाने का यह फैसला केजरीवाल सरकार के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने लिया है। इस फैसले का सीधा फायदा लगभग 73 लाख लोग उठा सकेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,

"हमारी सरकार कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अप्रैल 2020 से लगभग 73 लाख नागरिकों को निशुल्क राशन की आपूर्ति कर रही है। दिल्ली सरकार पिछले दो साल से लोगों को निशुल्क राशन मुहैया करा रही है। सरकार राशन की दुकानों से नाममात्र की दर पर राशन उपलब्ध कराती है।”

अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री

कैबिनेट की बैठक के बाद बताया :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीवाल ने कैबिनेट की बैठक के बाद ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, “हमने इस योजना को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है और आने वाले महीनों में भी निशुल्क राशन की आपूर्ति जारी रखेंगे। बैठक के दौरान, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने एनएफएसए लाभार्थियों के लिए योजना को चार महीने के लिए यानी जून से सितंबर 2022 तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया। हमने महामारी के वजह से बढ़ती मंहगाई का संज्ञान लिया। जनता को जरूरी राहत देने के लिए योजना का विस्तार करना उचित है।" उन्होंने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए यह बात कही है।

स्मार्ट शहरी खेती पहल को दी मंजूरी :

इस बीच केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली कैबिनेट ने ‘स्मार्ट शहरी खेती पहल’ को मंजूरी दे दी है। इससे पहले साल में आयोजित की जाने वाली 1,000 कार्यशालाओं से लगभग 25,000 परिवारों को फायदा होगा। स्मार्ट शहरी खेती पहल के तहत, दिल्ली सरकार लोगों को अपने इस्तेमाल के साथ-साथ व्यापार करने के वास्ते भी फल और सब्जियां उगाने के लिए प्रशिक्षित करेगी। स्मार्ट शहरी खेती पहल दिल्ली में रोजगार पैदा करने के लिए एक अनूठा समाधान बनकर उभरेगी।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com