Khelo India Para Games First Edition
Khelo India Para Games First EditionRaj Express

Khelo India Para Games : खेलो इंडिया पैरा गेम्स 11 दिसंबर से शुरू, दिल्ली करेगी मेजबानी

Khelo India Para Games First Edition : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि, खेलो इंडिया सिर्फ एक योजना नहीं है, बल्कि अब यह एक आंदोलन बन गया है।

हाइलाइट्स :

  • पैरा गेम्स में 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा।

  • फुटबॉल समेत करीब 7 खेलों को किया गया शामिल।

  • 3 हजार से ज्यादा खिलाड़ी पैरा गेम्स में लेंगे हिस्सा।

Khelo India Para Games First Edition : दिल्ली। खेलो इंडिया पैरा गेम्स 11 दिसंबर से शुरू किये जायेंगे। इसकी मेजबानी दिल्ली द्वारा की जाएगी। पैरा गेम्स में 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के 3 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पैरा गेम्स का ये इस प्रकार का पहला संस्करण है। खेलो इंडिया पैरा गेम्स में फुटबॉल समेत करीब 7 खेलों को शामिल किया गया है।

देश के अलग-अलग कोनों से आएंगे खिलाड़ी :

खेलो इंडिया पैरा गेम्स पर केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि, खेलो इंडिया सिर्फ एक योजना नहीं है, बल्कि अब यह एक आंदोलन बन गया है। अगर आप खेलो इंडिया पर नजर डालें युवा खेल, विश्वविद्यालय खेल और शीतकालीन खेल, इसने भारत को हजारों एथलीट दिए हैं जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है...हमारा प्रयास है कि, अब पैरा गेम्स शुरू किए जाएं ताकि पैरा एथलीटों को एक मंच मिले राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने और शीर्ष योजना का हिस्सा बनने के लिए। इसकी शुरुआत 11 दिसंबर को होगी...इसका पहला संस्करण दिल्ली में आयोजित किया जाएगा...इसमें भाग लेने के लिए देश के अलग-अलग कोनों से खिलाड़ी आएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com