बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की उठ रही मांग
पटना, बिहार। नौकरी के बदले जमीन के मामले में अभी भी लोगो का गुस्सा काम नहीं हुआ हैं ऐसे में मंगलवार को बीजेपी एमएलसी बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उनके इस्तीफे की मांग की हैं। इसके अलावा इस मामले में संसद में भी हंगामा हुआ हैं। जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई और ईडी की जांच के बीच बिहार विधानसभा में पक्ष-विपक्ष का हंगामा जारी है।
बिहार की राजनीती अभी काफी गरम मोड में चल रही हैं। नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव उनके परिवार के साथ उसके सगे संबंधियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा हैं। अभी बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई और ईडी की की कार्यवाही के बाद हर कोने से बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग उठा रही हैं।
हाल ही में, बिहार के पटना बीजेपी पार्टी के एमएलसी ने नौकरी घोटाले का विरोध करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की हैं। इसके अलावा आज संसद में इस मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा हुआ हैं। भाजपा विधायकों ने लगातार तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की।विधानसभा में भाजपा ने साफ तौर पर राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगते हुए तेजस्वी यादव के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते नजर आए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।