New Year 2024: सुख-समृद्धि की प्रार्थना कर PM समेत इन नेताओं ने नववर्ष की दी शुभकामनाएं...
हाइलाइट्स :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को दी बधाई
यह वर्ष सभी के लिए समृद्धि, शांति और अद्भुत स्वास्थ्य लेकर आए: PM मोदी
हम समावेशी और सतत विकास में योगदान देने की नई प्रतिबद्धता के साथ नए साल का स्वागत करें: राष्ट्रपति
New Year 2024: नए साल का हर दिन नई उमंग, नई रोशनी, नई ऊर्जा, नई उम्मीद, नए सपनों, नई आशाओं के साथ आज देशभर में नए साल की एक-दूसरे बधाई व शुभकामएं दी जा रही है। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को नए साल की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ! वर्ष 2024 सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाए। आइए हम समावेशी और सतत विकास में योगदान देने की नई प्रतिबद्धता के साथ नए साल का स्वागत करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने कहा, ''सभी को शानदार 2024 की शुभकामनाएँ! यह वर्ष सभी के लिए समृद्धि, शांति और अद्भुत स्वास्थ्य लेकर आए।''
नववर्ष 2024 की आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ! यह वर्ष सभी के जीवन में अपार खुशियां, सुख-समृद्धि और आरोग्य लेकर आए।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
सभी देशवासियों को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, नववर्ष में संकल्पित होकर निश्चय करें कि गरीबी, जाति, धर्म, ऊँच-नीच तथा अन्य आधारों पर होने वाले भेदभाव को मिटाने की हम पुरज़ोर कोशिश करेंगे। नए साल में नफ़रत मिटे, प्रेम-सौहार्द बढे़, हिंदुस्तान की खूबसूरती, साँझी विरासत और अनेकता में एकता ज़िंदाबाद रहे। इन्ही मंगलकामनाओं के साथ आप सभी की सफलता, खुशहाली, समृद्धि और उन्नति की कामना करता हूँ।
लालू प्रसाद यादव
नए साल का हर दिन नई उमंग, नई रोशनी, नई ऊर्जा, नई उम्मीद, नए सपनों, नई आशाओं, खुशियों अथवा जुनून के साथ-साथ आपके जीवन में सुख, शांति, सफलता, सद्भाव, समृद्धि और उन्नति लेकर आए। आइए, हम सभी नए संकल्प, विचार और विश्वास के साथ नूतन वर्ष का स्वागत करें। नववर्ष 2024 आप सभी के लिए मंगलमय, सुखमय और फलदायक हो। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।
तेजस्वी यादव
आप सभी को आंग्ल नव वर्ष 2024 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैं सभी को साल 2024 की शुभकामनाएं देता हूं। 2024 प्रदेश, देश और दुनिया के लिए मंगलमय हो। भगवान राम त्रेतायुग में पैदा हुए और इस साल अपने जन्म स्थान पर विराजमान हो रहे हैं इसलिए ये साल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।