वल्लभभाई पटेल के चिरस्थायी योगदान को याद कर नेताओं ने किया नमन
वल्लभभाई पटेल के चिरस्थायी योगदान को याद कर नेताओं ने किया नमनSocial Media

भारत के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल के चिरस्थायी योगदान को याद कर नेताओं ने किया नमन

भारत को एक सूत्र में बांधकर अखंड व एकजुट राष्ट्र की नींव रखने वाले वल्‍लभभाई पटेल को प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने उन्‍हें सादर नमन एवं श्रद्धांजलि दी है।

Sardar Patel Death Anniversary: आज की तारीख 15 दिसंबर को देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले व भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक मानें जाने वाले देश के पहले उपप्रधानमंत्री, गृहमंत्री और 'लौह पुरुष' के नाम से मशहूर 'सरदार वल्लभभाई पटेल' की पुण्यतिथि है। आज उनकी 72वीं पुण्यतिथि है, इस मौके पर आज़ादी के बाद भारत को एक सूत्र में बांधकर अखंड व एकजुट राष्ट्र की नींव रखने वाले वल्‍लभभाई पटेल को प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने भारत के लिए उनके चिरस्थायी योगदान को याद कर सादर नमन एवं श्रद्धांजलि दी है।

PM मोदी ने श्रद्धांजलि की अर्पित :

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि के अवसर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा- मैं सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भारत में उनके चिरस्थायी योगदान को याद करता हूं, खासकर हमारे राष्ट्र को एकजुट करने और सर्वांगीण विकास को गति देने में।

महान स्वतंत्रता सेनानी, भारत की अस्मिता, एकता व अखंडता के सूत्रधार, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन। आपकी दूरदर्शिता, साहसिक व्यक्तित्व व देश के प्रति निष्ठाभाव सदैव हमारी प्रेरणा बना रहेगा।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

सरदार पटेल सिर्फ कल्पना करने वाले व्यक्ति नहीं थे, बल्कि कल्पना को जमीन पर चरितार्थ करने के लिए कठोर परिश्रम करने वाले कर्मयोगी थे। हिमालय जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति व नेतृत्व क्षमता के कारण ही देश ने उन्हें सरदार माना। राष्ट्र के प्रेरणापुंज सरदार साहब की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

राष्ट्र की अखंडता व एकात्मता के प्रतीक, वंचितों और अशक्तों के सशक्त स्वर, 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने दर्जनों रियासतों को राष्ट्रीय भाव के एकात्म सूत्र में पिरोकर 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की रचना का महान कार्य किया था।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

भारत की एकता और अखंडता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर नमन। अखंड भारत के निर्माण में उनकी अतुल्य भूमिका सदैव हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी। सौभाग्य व गर्व है, कि हम उस भारत में पैदा हुए जिसका नेतृत्व कभी उन जैसे महापुरुष ने किया था..

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

स्वतंत्र भारत को एक सूत्र में पिरोने वाले देश के प्रथम गृहमंत्री, लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन। 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के निर्माण हेतु दिया गया आपका अतुलनीय योगदान हमारे लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

भारत की एकता और अखंडता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। सरदार जी का आदर्श जीवन एवं महान विचार सदा हम सबका मार्गदर्शन करते रहेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री, देशी रियासतों का भारतीय संघ में विलय कर देश के एकीकरण में अविस्मरणीय योगदान देने वाले, पूर्व गृहमंत्री, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन। अपने फ़ौलादी संकल्पों के लिए ऐसे “भारत रत्न”सदैव याद किए जाएँगे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

भारत की एकता और अखंडता के मुख्य सूत्रधार रहे देश के प्रथम गृहमंत्री ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। सरदार पटेल जी का व्यक्तित्व और विचार सदैव आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

सचिन पायलट

आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी 'भारत रत्न' से सम्मानित 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि!

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव

आजीवन देशहित को सर्वोपरि मानकर भारत की एकता व अखंडता हेतु प्रयासरत रहने वाले भारत रत्न, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। कृतज्ञ राष्ट्र देश की लगभग 600 रियासतों को भारत में एकीकृत करने के लिए उनको सदा याद करेगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com