कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले अचिंता शुली को PM समेत तमाम नेताओं ने दी बधाई

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में प्रतिभाशाली अचिंता शुली ने स्वर्ण पदक जीता है। इस मौके पर उन्‍हें राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने बधाईयां दी है।
अचिंता शुली को PM समेत तमाम नेताओं ने दी बधाईयां
अचिंता शुली को PM समेत तमाम नेताओं ने दी बधाईयांSocial Media

दिल्ली, भारत। भारतीय खिलाड़ी गेम्‍स में बड़े-बड़े पदक जीत कर देश का नाम रोशन कर रहे है। इसी तरह अब कॉमनवेल्थ गेम्स में भारोत्तोलक अचिंता शुली ने पुरुषों के 73 किग्रा वर्ग में भारत के लिए तीसरा भारोत्तोलन स्वर्ण पदक जीता है। ऐसे में उन्‍हें देश की राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने बधाईयां दी है।

अचिंता शुली को राष्ट्रपति ने दी बधाई :

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक जीतने पर वेटलिफ्टर अचिंता शुली को बधाई दी और कहा- कॉमन वेल्थ गेम्स में स्वर्ण जीतकर और तिरंगा फहराकर अचिंता शुली ने भारत को गौरवान्वित किया है। आपने तुरंत एक प्रयास में विफलता पर काबू पा लिया और लाइनअप में शीर्ष पर पहुंच गए। आप वो चैंपियन हैं जिसने इतिहास रचा है। हार्दिक बधाई!

अचिंता शुली को PM ने दी बधाई :

कॉमन वेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- खुशी है कि प्रतिभाशाली अचिंता शुली ने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है। वह अपने शांत स्वभाव और तप के लिए जाने जाते हैं। इस खास उपलब्धि के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। उनके भविष्य के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।

साथ ही राष्ट्रमंडल खेल 2022 के लिए भारतीय दल के साथ बातचीत वाला वीडियो शेयर करते हुए कहा, ''राष्ट्रमंडल खेलों के लिए हमारे दल के रवाना होने से पहले, मैंने अचिंता शुली के साथ बातचीत की थी। हम उनकी मां और भाई से मिले हमने समर्थन पर चर्चा की थी। मैं यह भी आशा करता हूँ कि अब उन्हें एक फिल्म देखने का समय मिल गया है, अब अचिंता ने पदक जीत लिया है।''

श्री अचिंता शेउली जी को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने की ढेरों बधाई। 'युवा शक्ति-राष्ट्र शक्ति' को चरितार्थ करती आपकी विजय नवांकुर खिलाड़ियों में साहस, ध्येयनिष्ठा और लगनशीलता का भरपूर संचार करेगी। आपको उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

पुरुषों के 73 किग्रा भारोत्तोलन फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने के लिए अचिंता शुली को बधाई। आपने कितना अविश्वसनीय, रिकॉर्ड तोड़ने वाला प्रदर्शन दिखाया है! भारत में आने वाले और आने वाले एथलीटों के लिए वास्तव में प्रेरणादायक। आपकी उपलब्धियों पर हम सभी को बहुत गर्व है।

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा

बधाई हो अचिंता जी। क्या शानदार प्रदर्शन है। आपने इतनी कम उम्र में गोल्ड जीतकर लाखों लोगों को प्रेरित किया है। आपको एक फलदायी करियर के लिए मेरी शुभकामनाएं।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

पुरुषों के 73 किग्रा भारोत्तोलन में 313 किग्रा के कुल भार के साथ कॉमन वेल्थ गेम्स में भारत का तीसरा स्वर्ण पदक जीतने के लिए अचिंता शुली को हार्दिक बधाई। क्या शानदार उपलब्धि है! पूरे देश को बहुत-बहुत गर्व है!

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत

तो वहीं, कॉमन वेल्थ गेम्स में तीसरा भारोत्तोलन स्वर्ण पदक जीतने के बाद अचिंता शुली ने कहा- मैं बेहद खुश हूं... कई संघर्षों को पार करने के बाद मैंने यह पदक जीता। मैं इस पदक को अपने भाई और सभी कोच को समर्पित करूंगा। इसके बाद मैं ओलंपिक की तैयारी करूंगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com