मुरैना में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव : 1500 लोगों के साथ कर चुके भोजन

मध्यप्रदेश के मुरैना में कोरोना संक्रमण का बढ़ना सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, बात इसलिए गंभीर है, क्योंकि जिन 22 लोगों के सैंपल भेजे गए थे वे एक तेरहवीं में शामिल हुए थे।
मुरैना में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, 1500 लोगों के साथ कर चुके भोजन,
मुरैना में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, 1500 लोगों के साथ कर चुके भोजन,Kratik Sahu

राजएक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में इंदौर के बाद अब मुरैना में कोरोना संक्रमण में मामले लगातार बढ़ते नज़र आ रहे हैं। बीते गुरुवार यहां 22 लोगों के सैंपल जाँच के लिए भेजे गए थे, इसमें से 10 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यहां चिंता की बात इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि, जिन 22 लोगों के सैंपल जाँच के लिए भेजे गए थे, इन सभी ने 20 मार्च को तेरहवीं ने भोजन किया था, जहाँ उनके अलावा और 1500 लोगों ने भोजन किया था। दरअसल मुरैना का ही एक युवक जो दुबई के एक होटल में कार्यरत हैं, वो 17 को मुरैना आया, 20 मार्च को उसने अपनी मां की तेरहवीं का आयोजन किया, जिसमें लगभग 1500 लोगों ने भोजन किया फिलहाल उस आयोजन में शामिल करीबी 22 रिश्तेदारों के सैंपल ही भेजे गये हैं, जिसमें 8 महिलाएं तथा 2 पुरूष के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

सभी संदिग्धों से सम्बंधित लोगों की जाँच के तहत आज करीब एक दर्जन लोगों को जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों से मुरैना के आइसोलेशन में रखा गया है। मुरैना प्रशासन द्वारा आयोजन में शामिल सैकड़ों लोगों के घरों को सैनिटाइज कराने के बाद कई दूसरे इलाक़ों के घरों को भी चिह्नित किया गया है। वहीं इन लोगों से पूर्व में मिल चुके लोगों पर भी निगाह रखी जा रही है। और जहाँ ये आयोजन था उस पूरे वार्ड को सील कर दिया गया है, जिन 22 लोगों के सैंपल भेजे गए थे उन्हें इंस्टीट्यूशन क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। वहीँ प्रशासन ने सभी नागरिको से धैर्य बनाने की अपील की है और स्थिति स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण में होने का आश्वासन भी दिया था।

मुरैना में कोरोना के नोडल अधिकारी के साथ करीब आधा दर्जन से अधिक पैरामेडिकल स्टाफ मरीजों के इलाज तथा व्यवस्थाओं में लगा हुआ है। शहर में कोरोना और न फैले इसलिए पुलिस ने भी सड़क पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com