इंदौर: 12वीं की परीक्षा के लिए 12 नए केंद्र और 14 उपकेंद्र बनाए

हायर सेकेंडरी की परीक्षाओं के लिए कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के कारण क्वारंटाइन सेंटर तथा कंटेनमेंट क्षेत्र में स्थित होने के कारण 12 परीक्षा केंद्र और 14 उपकेंद्र परिवर्तित किए गए हैं।
इंदौर: 12वीं की परीक्षा के लिए 12 नए केंद्र और 14 उपकेंद्र बनाए
इंदौर: 12वीं की परीक्षा के लिए 12 नए केंद्र और 14 उपकेंद्र बनाएSocial Media

इंदौर, मध्य प्रदेश। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेंडरी की परीक्षा 9 जून से प्रारंभ हो रही है। परीक्षाओं में कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के कारण क्वारंटाइन सेंटर तथा कंटेनमेंट क्षेत्र में स्थित होने के कारण 12 परीक्षा केंद्र परिवर्तित किए गए है। इसके अलावा 14 परीक्षा केंद्रों के उपकेंद्र भी बनाए गए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मकवानी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण केंद्र बदले गए है। साथ ही जो परीक्षा केंद्र छोटे थे, उनके लिए उपकेंद्र भी बनाए गए हैं, जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा देते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। जो केंद्र या उपकेंद्र बनाए गए हैं, वे कुछ तो निजी विद्यालय है और कुछ कॉलेज भी बनाए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा समस्त परीक्षार्थियों को नवीन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा एमपी ऑनलाइन से 4 जून से प्रदान कर दी गई है।

संशोधित परीक्षा कार्यक्रम एवं परीक्षा केंद्र का नाम अंकित होगा, जिससे छात्रों को परिवर्तित परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना एवं मास्क, गमछे, रूमाल, से मुंह, नाक ढंकना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी को परीक्षा के समय से एक घंटा पूर्व उपस्थित होना होगा।

ये परीक्षा केंद्र परिवर्तित हुए

  1. शास. उर्दू कन्या उमावि हाथीपाला के स्थान पर शा. नूतन उमावि चिमनबाग।

  2. शा. उमावि भागीरथपुरा, के स्थान पर शा. मावि क्र. 8 क्लर्क कॉलोनी ।

  3. शास. हाई स्कूल बजरंग नगर, परिवर्तित केंद्र सिका सीनियर से. उमावि स्कीम नं. 54।

  4. सेफी कन्या उमावि छत्रीबाग, परिवर्तित केंद्र बाल विनय मंदिर उमावि छत्रीबाग।

  5. माधव विद्यापीठ परस्पर नगर, परिवर्तित केंद्र एनिबिसेंट प्रिकांको कॉलोनी ।

  6. मप्र पुलिस पब्लिक स्कूल फस्र्ट बटालियन परिवर्तित केंद्र लक्ष्मीबाई कन्या महा. किला मैदान।

  7. जेपीएस एकेडमी पल्हर नगर परिवर्तित केंद्र शास.उमावि बाणगंगा।

  8. शास. सिंधी उमावि गाडी अड्डा परिवर्तित केंद्र माता जीजीबाई कन्या महा. मोती तबेला।

  9. शा. उमावि चंद्रावतीगंज परिवर्तित केंद्र संस्कार विद्या निकेतन चंद्रावतिगंज।

  10. शा. कन्या हाई स्कूल किला मैदान परिवर्तित केंद्र इंदौर इंटरनेशनल महा. खासगी का बगीचा ।

  11. शा. हाई स्कूल लुसडिया मोरी परिवर्तित केंद्र नव आदर्श विद्या निकेतन उमावि ।

  12. शा. उर्दू कन्या उमावि बक्षीबाग परिवर्तित केंद्र शा. हाई स्कूल किला मैदान ।

परीक्षा केंद्रों के उपकेंद्र

  1. शास. कन्या उमावि बेटमा का उपकेंद्र परिसर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय

  2. अशा संयोगिता उमावि उषागंज का उपकेंद्र परिसर में स्थित महाविद्यालय

  3. एमबी खालसा राजमोहल्ला का उपकेंद्र परिसर में स्थित खालसा महाविद्यालय

  4. शा. स्वामी विवेकानंद उमावि का उपकेंद्र जैन दिवाकर विद्यालय न्यू पलासिया,

  5. शा. अत्रीदेवी हाई स्कूल सुदामा नगर का उपकेंद्र महाराजा यशवंतराव उमावि. बैंक कॉलोनी

  6. ग्रीन लैंड उमावि विजय नगर का उपकेंद्र ऑल सेंट उमावि

  7. तिलक नगर उमावि का उपकेंद्र श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल

  8. आदर्श शिशु विहार उमावि बिजली नगर का उपकेंद्र लवकुश विद्या विहार उमावि

  9. तीरथबाई कलाचंद उमावि का उपकेंद्र अशा. बाल निकेतन संघ पागनीसपागा

  10. शा. रजत जयंती कन्या हाई स्कूल का उपकेंद्र अशा विद्यार्थी एजु. एकेडमी

  11. शास. रजत जयंत कन्या हाई स्कूल का शा. सिंधी उमावि गाडी अड्डा,

  12. शा. उमावि नंदा नगर का उपकेंद्र विलसेट पलोटी स्कूल

  13. उमावि कोदरिया महू का उपकेंद्र उमिया पाटीदार उमावि कोदरिया

  14. ब्रिलियेंट एकेडमी हाई स्कूल श्याम नगर का उपकेंद्र अशा भारत बाल विनय मंदिर उमावि

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com